नई दिल्ली : छंटनी के बीच नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. खास कर ऐसे लोग जिनकी दिलचस्पी रियल एस्टेट बिजनेस में है. दरअसल रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया ने इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई है.कंपनी ने गुरुवार को कहा है कि वह अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए कार्यबल का विस्तार चाहता है. जिससे वह नई सेवाएं जोड़ने और अपनी वृद्धि की रणनीति के तहत और दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश की तैयारी कर रही है.
इस सप्ताह की शुरुआत में कोलियर्स के रियल एस्टेट सेवा- वैश्विक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस मैकलेरनन और सीईओ-एशिया प्रशांत जॉन केनी की अगुवाई में वैश्विक नेतृत्व ने भारत का दौरा किया था. कोलियर्स इंडिया (Colliers India) ने कहा कि यह उनके भारत की वृद्धि की कहानी और संभावनाओं में भरोसे को दर्शाता है. फिलहाल भारत में कोलियर्स इंडिया के 3,000 कर्मचारी हैं.
कोलियर्स इंडिया ने पिछले साल 1,000 लोगों की भर्ती की : कोलियर्स इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सांके प्रसाद ने कहा कि हम इस साल 350-400 लोगों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं. इससे पहले कोलियर्स इंडिया कंपनी ने 2022 में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है. चेयरमैन ने आगे कहा कि हमारी योजना 2023 में अपनी टीम को 15 फीसदी तक बढ़ाने की है.
(पीटीआई- भाषा)
पढ़ें : Real Estate Developer Survey : घर लेना हो सकता है महंगा, जानें रिपोर्ट क्या कहती है