ETV Bharat / business

CNG-PNG Price Cut : 8 अप्रैल से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में राहत की उम्मीद! जानें कहां, कितनी सस्ती होगी गैस

केंद्र सरकार के नए फार्मूले से सीएनजी और पीएनजी कीमतें लागू होने के बाद उपभोक्ताओं को 10 फीसदी से राहत मिलेगी. सरकार 8 अप्रैल यानी कल से नई कीमतें लागू कर सकती है. जानें कहां, कितनी सस्ती होगी गैस. केंद्र सरकार ने की कीमतों में

CNG-PNG Price Cut
सीएनजी और पीएनजी की नई कीमतें
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:27 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CNG-PNG की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से लागू हो जाएगा. इस फैसले के लागू होने के साथ ही देश में PNG की कीमतें 10 फीसदी और CNG की कीमतों में 6-9 फीसदी की कमी की जाएगी.

नए फैसले का पीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में राहत देने के लिए नए फार्मूले का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि घरेलू गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस की समीक्षा को लेकर कैबिनेट ने जो फैसला लिया है, उससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. यह इस सेक्टर के लिए एक पॉजिटिव कदम है.

  • The Cabinet decision relating to revised domestic gas pricing has many benefits for the consumers. It is a positive development for the sector. https://t.co/CT1d0eLwra

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 फीसदी सस्ती होगी CNG-PNG कीमत
नए फॉर्मूले के तहत सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. अब घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10 फीसदी होगी. इसे हर महीने सूचित किया जाएगा, जबकि अभी तक इनकी साल में दो बार समीक्षा होती थी. सरकार ने नया फॉर्मूला तय करने के लिए किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर, 2022 में कमेटी बनाई थी.

किरिट पारिख कमेटी की सिफारिशों पर हुआ बदलाव
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2022 में किरिट पारिख की अध्यक्षता में एक कमेटी (Kirit Parekh Committee) बनाई थी. इसी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही नए फॉर्मूले को तैयार किया गया है. गौरतलब है कि कमेटी ने गैस- प्राइसिंग गाइडलाइंस में संशोधन करने की सिफारिश की थी. जिसे अब मान लिया गया है.

  • #Cabinet approves revised domestic gas pricing guidelines price of natural gas to be 10% of the monthly average of Indian Crude Basket, to be notified monthly. Move to ensure stable pricing in regime and provide adequate protection to producers from adverse market fluctuation . pic.twitter.com/m7vgunaj2O

    — Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कहां कितनी कम होगी कीमत
इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी.

CNG-PNG Price Cut
इतनी सस्ती हो सकती गैस

(पीटीआई+ एकस्ट्रा इनपुट)

पढ़ें : Global Economy 2023 में रहेगी तीव्र मंदी, अगले पांच वर्षो तक इसके बने रहने का जोखिम: आईएमएफ प्रमुख

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CNG-PNG की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से लागू हो जाएगा. इस फैसले के लागू होने के साथ ही देश में PNG की कीमतें 10 फीसदी और CNG की कीमतों में 6-9 फीसदी की कमी की जाएगी.

नए फैसले का पीएम ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में राहत देने के लिए नए फार्मूले का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि घरेलू गैस प्राइसिंग गाइडलाइंस की समीक्षा को लेकर कैबिनेट ने जो फैसला लिया है, उससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. यह इस सेक्टर के लिए एक पॉजिटिव कदम है.

  • The Cabinet decision relating to revised domestic gas pricing has many benefits for the consumers. It is a positive development for the sector. https://t.co/CT1d0eLwra

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 फीसदी सस्ती होगी CNG-PNG कीमत
नए फॉर्मूले के तहत सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय की गई है. अब घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10 फीसदी होगी. इसे हर महीने सूचित किया जाएगा, जबकि अभी तक इनकी साल में दो बार समीक्षा होती थी. सरकार ने नया फॉर्मूला तय करने के लिए किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर, 2022 में कमेटी बनाई थी.

किरिट पारिख कमेटी की सिफारिशों पर हुआ बदलाव
सीएनजी और पीएनजी की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने अक्टूबर 2022 में किरिट पारिख की अध्यक्षता में एक कमेटी (Kirit Parekh Committee) बनाई थी. इसी कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही नए फॉर्मूले को तैयार किया गया है. गौरतलब है कि कमेटी ने गैस- प्राइसिंग गाइडलाइंस में संशोधन करने की सिफारिश की थी. जिसे अब मान लिया गया है.

  • #Cabinet approves revised domestic gas pricing guidelines price of natural gas to be 10% of the monthly average of Indian Crude Basket, to be notified monthly. Move to ensure stable pricing in regime and provide adequate protection to producers from adverse market fluctuation . pic.twitter.com/m7vgunaj2O

    — Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कहां कितनी कम होगी कीमत
इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी. मुंबई में सीएनजी की कीमत 87 रुपये की जगह 79 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 54 रुपये की जगह 49 रुपये प्रति हजार घन मीटर होगी.

CNG-PNG Price Cut
इतनी सस्ती हो सकती गैस

(पीटीआई+ एकस्ट्रा इनपुट)

पढ़ें : Global Economy 2023 में रहेगी तीव्र मंदी, अगले पांच वर्षो तक इसके बने रहने का जोखिम: आईएमएफ प्रमुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.