ETV Bharat / business

Byju’s News : बायजू पर लेंडर्स का बड़ा आरोप, हेज फंड में 53.3 करोड़ डॉलर छुपाने की बात कही

टेक कंपनी बायजू पर उसके लेंडर्स ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने जब्ती से बचने के लिए 53.3 करोड़ डॉलर एक अनजान हेज फंड में छिपा रखा है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Byju’s News
बायजू न्यूज
author img

By PTI

Published : Sep 13, 2023, 4:16 PM IST

नई दिल्ली : शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बायजू पर उसके ऋणदाताओं ने जब्ती से बचने के लिए 53.3 करोड़ डॉलर एक अनजान हेज फंड (निजी निवेशकों की एक सीमित साझेदारी) में छिपाकर रखने का आरोप लगाया है. हालांकि, कंपनी ने इससे इनकार किया है. बायजू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कर्जदाताओं के साथ उसके ऋण समझौते में कोष की आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी.

‘ब्लूमबर्ग’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बायजू की अमेरिकी सहायक Alfa Inc ने अमेरिकी अदालत में जारी कार्यवाही का हवाला देते हुए वर्ष 2022 में 50 करोड़ डॉलर से अधिक राशि कैमशाफ्ट कैपिटल फंड में ट्रांसफर कर दिया था. कंपनी के कर्जदाताओं का कहना है कि यह नकदी 1.2 अरब डॉलर के कर्ज के लिए गिरवी रखी गई थी और बकाये कर्ज का भुगतान न होने पर उसने इस राशि को अपने नियंत्रण में लेने की मांग रखी है.

बायजू ने पिछले साल लिया था 1.2 अरब डॉलर कर्ज
बायजू ने नवंबर, 2021 में अमेरिका के कुछ कर्जदाताओं से 1.2 अरब डॉलर का कर्ज लिया था. हालांकि, इस साल जून में बायजू इस कर्ज पर चार करोड़ डॉलर के ब्याज भुगतान से चूक गई. हालांकि, बायजू ने इस लेनदेन को कर्जदाताओं के साथ हुए ऋण समझौते की शर्तों के पूरी तरह भीतर बताते हुए कहा है कि इसमें इस राशि के हस्तांतरण या निवेश पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी.

भारतीय शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी भी दूसरे बड़े कॉरपोरेट संगठन की तरह बायजू की इकाई अल्फा ने भी अरबों डॉलर के इंवेस्टमेंट फंड में निवेश किया है. हमारे ऋण समझौते में आवंटित कर्ज राशि के हस्तांतरण या निवेश पर किसी तरह की रोक नहीं है. ऐसे में बायजू को जमानत के तौर पर कोई भी राशि रखने की जरूरत नहीं है.’ अमेरिका की मियामी-डेड काउंटी अदालत में कर्जदाताओं ने दलील दी है कि बायजू ने इस निवेश कोष में 53.3 करोड़ डॉलर की राशि कर्जदाताओं के प्रयासों को नाकाम करने के लिए ही हस्तांतरित की थी.

ये भी पढे़ं-

नई दिल्ली : शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच बायजू पर उसके ऋणदाताओं ने जब्ती से बचने के लिए 53.3 करोड़ डॉलर एक अनजान हेज फंड (निजी निवेशकों की एक सीमित साझेदारी) में छिपाकर रखने का आरोप लगाया है. हालांकि, कंपनी ने इससे इनकार किया है. बायजू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि कर्जदाताओं के साथ उसके ऋण समझौते में कोष की आवाजाही पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी.

‘ब्लूमबर्ग’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि बायजू की अमेरिकी सहायक Alfa Inc ने अमेरिकी अदालत में जारी कार्यवाही का हवाला देते हुए वर्ष 2022 में 50 करोड़ डॉलर से अधिक राशि कैमशाफ्ट कैपिटल फंड में ट्रांसफर कर दिया था. कंपनी के कर्जदाताओं का कहना है कि यह नकदी 1.2 अरब डॉलर के कर्ज के लिए गिरवी रखी गई थी और बकाये कर्ज का भुगतान न होने पर उसने इस राशि को अपने नियंत्रण में लेने की मांग रखी है.

बायजू ने पिछले साल लिया था 1.2 अरब डॉलर कर्ज
बायजू ने नवंबर, 2021 में अमेरिका के कुछ कर्जदाताओं से 1.2 अरब डॉलर का कर्ज लिया था. हालांकि, इस साल जून में बायजू इस कर्ज पर चार करोड़ डॉलर के ब्याज भुगतान से चूक गई. हालांकि, बायजू ने इस लेनदेन को कर्जदाताओं के साथ हुए ऋण समझौते की शर्तों के पूरी तरह भीतर बताते हुए कहा है कि इसमें इस राशि के हस्तांतरण या निवेश पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई थी.

भारतीय शिक्षा-प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘किसी भी दूसरे बड़े कॉरपोरेट संगठन की तरह बायजू की इकाई अल्फा ने भी अरबों डॉलर के इंवेस्टमेंट फंड में निवेश किया है. हमारे ऋण समझौते में आवंटित कर्ज राशि के हस्तांतरण या निवेश पर किसी तरह की रोक नहीं है. ऐसे में बायजू को जमानत के तौर पर कोई भी राशि रखने की जरूरत नहीं है.’ अमेरिका की मियामी-डेड काउंटी अदालत में कर्जदाताओं ने दलील दी है कि बायजू ने इस निवेश कोष में 53.3 करोड़ डॉलर की राशि कर्जदाताओं के प्रयासों को नाकाम करने के लिए ही हस्तांतरित की थी.

ये भी पढे़ं-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.