नई दिल्ली: देश का आम बजट पेश किया गया. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणाएं की. नए हॉस्पिटल और कॉलेज के साथ-साथ नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी भी खोले जाएंगे. बच्चों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय की घोषणा की. मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
-
157 new nursing colleges will be established in core locations
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A mission to eliminate sickle cell Anemia by 2047 will be launched entailing awareness creation & universal screening of 7 cr. people in affected tribal areas: Finance Minister @nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/yIzeeG7Ynv
">157 new nursing colleges will be established in core locations
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
A mission to eliminate sickle cell Anemia by 2047 will be launched entailing awareness creation & universal screening of 7 cr. people in affected tribal areas: Finance Minister @nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/yIzeeG7Ynv157 new nursing colleges will be established in core locations
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2023
A mission to eliminate sickle cell Anemia by 2047 will be launched entailing awareness creation & universal screening of 7 cr. people in affected tribal areas: Finance Minister @nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/yIzeeG7Ynv
इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इससे देश के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि 2014 के बाद से मोदी सरकार ने कई आईआईटी और कई आईआईएम कॉलेज खोले हैं. अभी 200 आईआईएम और 23 आईआईटी कॉलेज हैं. आंकड़ों की बात करें तो 2014 में मोदी सरकार के आने से पहले 723 यूनिवर्सिटिज थे. 2020 तक इसकी संख्या 1043 हो गई. इसी प्रकार से कॉलेजों की संख्या 36634 से बढ़कर 42343 हो गई.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा.
उच्च शिक्षा के लिए एनरोलमेंट बढ़ा है. 2020 के आंकड़ों के मुताबिक एनरोलमेंट 3.85 करोड़ थे. लद्दाख के पास आज अपना सेंट्रल विश्वविद्यालय है. पूरे पूर्वोत्तर में 22 नए विवि खुल चुके हैं. देश के पास आज अपना फोरेंसिक यूनिवर्सिटी है. रेल और ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटी है. 2021 में 71 नए विवि को वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग्स में शामिल किया गया. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग में आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी बेंगलुरु को शामिल किया गया. ये तीनों विवि टॉप 200 में शामिल थे.
2015 से लेकर अब तक 8700 अटल टिंकरिंग लैब खुल चुके हैं. लड़कियों का उच्च शिक्षा में एनरोलमेंट 18 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ चुका है. 53 फीसदी मेडिकल सीट बढ़े हैं. छह नए एम्स खुले हैं. 16 एम्स खुलने की प्रक्रिया में हैं. इंजीनियरिंग की पढ़ाई स्थानीय भाषा में शुरू हो चुकी है. नई शिक्षा नीति के तहत अब आप कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपनी स्ट्रीम भी चेंज कर सकते हैं.
सीबीएसई ने क्लास तीन, पांच, और आठ के लिए कंपिटेंसी बेस्ड असेसमेंट फ्रेमवर्क तैयार किया है. विद्या प्रवेश तीन महीने का प्ले बेस्ड स्कूल है. यह क्लास वन के छात्रों के लिए होगा. साइन लैंगुएज को सेकेंड्री लेवल पर सब्जेक्ट के रूप में शामिल किया गया है. एनसीईआरटी ने शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए निष्ठा प्रोग्राम की शुरुआत की है.
स्कूल लेवल में सुधार के लिए 2035 तक ग्रॉस एनरोलमेंट को 50 फीसदी तक बढ़ाना लक्ष्य तैयार किया गया है. इसके लिए डिस्टेंस और ओपन लर्निंग व्यवस्था की मदद ली जाएगी. स्वयं, दीक्षा, स्वयं प्रभा, वर्चुअल लैब की संख्या बढ़ी है. 2774 इनोवेशन इंस्टिट्यूशन काउंसिल बनाए गए हैं. पीएम ने प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना की शुरुआत पिछले साल की थी. 14500 स्कूलों को मॉडल स्कूल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. दूसरे स्कूल भी इनसे प्रेरणा ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Budget 2023 : कृषि जगत के लिए घोषणा, स्टार्ट अप और डिजिटल विकास पर जोर
ये भी पढ़ें- Budget 2023: बजट पेश करते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कैसे
ये भी पढ़ें- Budget 2023: वित्त मंत्री का ऐलान, रेलवे के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट आवंटन