ETV Bharat / business

Layoff News : गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने सालाना इतने करोड़ कमाने वालों को किया टारगेट - layoffs at microsoft

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी दिग्गज टेक कंपनियों में ऐसे कर्मचारी छंटनी के शिकार हुए है जिनकी सैलरी ज्यादा थी. जो प्रति वर्ष 500,000 डॉलर से 1 मिलियन डॉलर तक कमाते थे. द इंफोर्मेशन की रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा किया है.

LayOff News
छंटनी न्यूज
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 3:44 PM IST

सैन फ्रांसिस्को : जैसे-जैसे बिग टेक फर्म छंटनी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. वैसे-वैसे इसकी डिटेल्स सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जो अधिकारी सालाना 1 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर रहे हैं, वो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन में ज्यादा छंटनी का शिकार हो रहे हैं. द इंफोर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल में हटाए गए कर्मचारियों में वे लोग शामिल थे. जो 500,000 डॉलर से 1 मिलियन डॉलर के वार्षिक मुआवजे के पैकेज के साथ पहले हाई परफोर्मेन्स रिव्यूस मिले थे या मैनेजमेंट के पदों पर थे. इस पोस्ट के कर्मचारी की सैलरी भारतीय केरेंसी के अनुसार लगभग 8 करोड़ रुपए होते है.

रिपोर्ट के मुताबिक 12,000 प्रभावित कर्मचारी गूगल क्लाउड और क्रोम से एंड्रॉइड और 'वरिष्ठ कार्यकारी प्रभाकर राघवन के तहत खोज-संबंधित समूहों' से हर विभाग के थे. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गूगल क्लाउड ने लोगों को रणनीति, भर्ती और गो-टू-मार्केट टीमों में रखा है. गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) भी काफी प्रभावित हुआ है. Research and Development डिवीजन जिसे एरिया 120 भी कहा जाता है.

माइक्रोसॉफ्ट में अधिकांश एरिया 120 टीम को 'विंड डाउन' कर दिया गया है. जिसने 10,000 कर्मचारियों को निकाला, हेलो जैसे गेम डेवलपमेंट स्टूडियो सबसे ज्यादा हिट हुए. अन्य कटौती ने इसकी मिक्स्ड-रियलिटी (एमआर) हेडसेट टीमों को प्रभावित किया. माइक्रोसॉफ्ट ने 2017 में हासिल किए गए आल्टस्पेस वीआर वर्चुअल रियलिटी-आधारित सोशल प्लेटफॉर्म को भी बंद कर दिया है. अमेजन की छंटनी में उपकरण और सेवा प्रभाग में नौकरियां शामिल थीं. हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प के डिवीजन में नौकरी में कटौती से लगभग 2,000 लोग प्रभावित हुए, जो एलेक्सा और इको स्मार्ट होम डिवाइस जैसे उत्पादों का घर है. सीएनबीसी ने बताया कि छंटनी में प्राइम एयर ड्रोन डिलीवरी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की 'महत्वपूर्ण संख्या' भी शामिल है.

(आईएएनएस)

सैन फ्रांसिस्को : जैसे-जैसे बिग टेक फर्म छंटनी के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. वैसे-वैसे इसकी डिटेल्स सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक जो अधिकारी सालाना 1 मिलियन डॉलर तक की कमाई कर रहे हैं, वो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन में ज्यादा छंटनी का शिकार हो रहे हैं. द इंफोर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल में हटाए गए कर्मचारियों में वे लोग शामिल थे. जो 500,000 डॉलर से 1 मिलियन डॉलर के वार्षिक मुआवजे के पैकेज के साथ पहले हाई परफोर्मेन्स रिव्यूस मिले थे या मैनेजमेंट के पदों पर थे. इस पोस्ट के कर्मचारी की सैलरी भारतीय केरेंसी के अनुसार लगभग 8 करोड़ रुपए होते है.

रिपोर्ट के मुताबिक 12,000 प्रभावित कर्मचारी गूगल क्लाउड और क्रोम से एंड्रॉइड और 'वरिष्ठ कार्यकारी प्रभाकर राघवन के तहत खोज-संबंधित समूहों' से हर विभाग के थे. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि गूगल क्लाउड ने लोगों को रणनीति, भर्ती और गो-टू-मार्केट टीमों में रखा है. गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट का इन-हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) भी काफी प्रभावित हुआ है. Research and Development डिवीजन जिसे एरिया 120 भी कहा जाता है.

माइक्रोसॉफ्ट में अधिकांश एरिया 120 टीम को 'विंड डाउन' कर दिया गया है. जिसने 10,000 कर्मचारियों को निकाला, हेलो जैसे गेम डेवलपमेंट स्टूडियो सबसे ज्यादा हिट हुए. अन्य कटौती ने इसकी मिक्स्ड-रियलिटी (एमआर) हेडसेट टीमों को प्रभावित किया. माइक्रोसॉफ्ट ने 2017 में हासिल किए गए आल्टस्पेस वीआर वर्चुअल रियलिटी-आधारित सोशल प्लेटफॉर्म को भी बंद कर दिया है. अमेजन की छंटनी में उपकरण और सेवा प्रभाग में नौकरियां शामिल थीं. हार्डवेयर प्रमुख डेव लिम्प के डिवीजन में नौकरी में कटौती से लगभग 2,000 लोग प्रभावित हुए, जो एलेक्सा और इको स्मार्ट होम डिवाइस जैसे उत्पादों का घर है. सीएनबीसी ने बताया कि छंटनी में प्राइम एयर ड्रोन डिलीवरी प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों की 'महत्वपूर्ण संख्या' भी शामिल है.

(आईएएनएस)

पढ़ें : layoffs news : नए साल में टेक कंपनियों पर छाया मंदी का भूत, जानिए कहां चल रहा छंटनी का दौर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.