ETV Bharat / business

बाटा इंडिया भारत में अमेरिकी ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के जूते और अन्य सामान बेचेगी - bata india foot wear brand in india

जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया अपनी खुदरा दुकानों पर अमेरिका के लाइफस्टाइल ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के जूते और अन्य सामान बेचेगी. पढ़ें पूरी खबर... (Bata India, Nine West shoes and handbag, bata shoes and bags)

Bata India
बाटा इंडिया
author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया अपनी खुदरा दुकानों पर अमेरिका के लाइफस्टाइल ब्रांड ‘Nine West’ के जूते और अन्य सामान बेचेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के विश्व-प्रसिद्ध ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के लिए उसके साथ लाइसेंसिंग और विनिर्माण करार को मंजूरी दे दी है.

Bata India
बाटा इंडिया

कंपनी ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत बाटा इंडिया के पास पूरे भारत में अपनी दुकानों के माध्यम से नाइन वेस्ट के जूते और अन्य सामान के विनिर्माण, विपणन और वितरण का अधिकार होगा.

बता दें, नाइन वेस्ट ने 2018 में दिवाला कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप ने इसका अधिग्रहण कर लिया था. इस समय बाटा इंडिया पावर, नॉर्थ स्टार, वीनब्रेनर, बाटा, बाटा रेड लेबल, बाटा 3डी, हश पपीज, नेचुरलाइजर और ब्रीज जैसे वैश्विक ब्रांड के उत्पादों की भारतीय बाजार में बिक्री करती है.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री की सौगात, काशी विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजे स्पेशल जूते

आगरा में लेदर पार्क की जमीन पर हो रही खेती, जानिए 15 साल से क्यों अटका है यह प्रोजेक्ट

बाटा इंडिया लगातार बाजार में अपनी जगह बनाए हुए है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया ने काफी अच्छा कारोबार किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया की परिचालन आय 3,451.56 करोड़ रुपये रही थी. दरअसल, बाटा इंडिया की देश में चार विनिर्माण सुविधाएं हैं, कई शहरों में 2,050 स्टोरों के माध्यम से बाटा की खुदरा उपस्थिति है. बता दें, बाटा इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 48.46 मिलियन फुटवियर जोड़े बेचे थें.

नई दिल्ली: जूते बनाने वाली प्रमुख कंपनी बाटा इंडिया अपनी खुदरा दुकानों पर अमेरिका के लाइफस्टाइल ब्रांड ‘Nine West’ के जूते और अन्य सामान बेचेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप के विश्व-प्रसिद्ध ब्रांड ‘नाइन वेस्ट’ के लिए उसके साथ लाइसेंसिंग और विनिर्माण करार को मंजूरी दे दी है.

Bata India
बाटा इंडिया

कंपनी ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत बाटा इंडिया के पास पूरे भारत में अपनी दुकानों के माध्यम से नाइन वेस्ट के जूते और अन्य सामान के विनिर्माण, विपणन और वितरण का अधिकार होगा.

बता दें, नाइन वेस्ट ने 2018 में दिवाला कार्यवाही के लिए आवेदन दिया था, जिसके बाद ऑथेंटिक ब्रांड्स ग्रुप ने इसका अधिग्रहण कर लिया था. इस समय बाटा इंडिया पावर, नॉर्थ स्टार, वीनब्रेनर, बाटा, बाटा रेड लेबल, बाटा 3डी, हश पपीज, नेचुरलाइजर और ब्रीज जैसे वैश्विक ब्रांड के उत्पादों की भारतीय बाजार में बिक्री करती है.

ये भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री की सौगात, काशी विश्वनाथ मंदिर के कर्मचारियों के लिए भेजे स्पेशल जूते

आगरा में लेदर पार्क की जमीन पर हो रही खेती, जानिए 15 साल से क्यों अटका है यह प्रोजेक्ट

बाटा इंडिया लगातार बाजार में अपनी जगह बनाए हुए है. बीते वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया ने काफी अच्छा कारोबार किया था. वित्त वर्ष 2022-23 में बाटा इंडिया की परिचालन आय 3,451.56 करोड़ रुपये रही थी. दरअसल, बाटा इंडिया की देश में चार विनिर्माण सुविधाएं हैं, कई शहरों में 2,050 स्टोरों के माध्यम से बाटा की खुदरा उपस्थिति है. बता दें, बाटा इंडिया ने पिछले वित्त वर्ष में 48.46 मिलियन फुटवियर जोड़े बेचे थें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.