नई दिल्ली : निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपये था.
वहीं, एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपये थी. बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,315 करोड़ रुपये हो गई. एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) अमिताभ चौधरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारी अस्थिरता के बावजूद भारत की कहानी मजबूत बनी हुई है. साथ ही अमिताभ चौधरी ने ये भी कहा कि त्योहारी सीजन में हमें मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है. हमें अपने सभी कारोबारी खंडों में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है.
दरअसल आज शेयर बाजार में काफी नरमी देखने को मिली. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के बिजनेस डेवलपमेंट, इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के प्रमुख जयकृष्ण गांधी का कहना है कि निफ्टी में इस सप्ताह काफी करेक्शन हुआ है, जिससे यह लगभग 3 फीसदी नीचे आ गया है. उन्होंने कहा कि स्मॉल और मिड-कैप में बिकवाली और भी ज्यादा थी. कम कमाई और प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट सकारात्मक टिप्पणी नहीं मिलने के कारण खुदरा निवेशक पीछे हट गए. ऐसे में निफ्टी बैंक के साप्ताहिक सूचकांक इस हफ्ते समाप्त होने से अस्थिरता बढ़ सकती है.
पढ़ें: Share Market closing 25 Oct: 500 से ज्यादा अंकों से टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद
बैंक निफ्टी 42,200 के स्तर पर समर्थन के साथ 43,000 के स्तर से नीचे उच्चतम जोखिम पर है. इसके चलते निफ्टी 19,000 से नीचे 18,800 पर आ सकता है.