ETV Bharat / business

1.15 लाख रुपये किलो बिकी चायपत्ती, 1000 रुपये की एक कप मिलेगी चाय - मनोहारी गोल्ड टी

असम के डिब्रूगढ़ जिले में स्थित मनोहरी टी एस्टेट में उत्पादित प्रसिद्ध मनोहारी गोल्ड टी (Assam Manohari Gold Tea) ने अपने द्वारा स्थापित पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया. एक किलो चाय की नीलामी 1.15 लाख रुपये की हुई. हैदराबाद के एक होटल कारोबारी ने ये बोली लगाई. उन्होंने बताया कि वह एक कप चाय हजार रुपये में बेचेंगे.

Assam Manohari Gold Tea
मनोहारी गोल्ड टी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:53 PM IST

देखिए वीडियो

गुवाहाटी : असम के डिब्रूगढ़ जिले में 'मनोहारी चाय' नाम की एक विशेष चाय एक निजी नीलामी में 1.15 लाख रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. चाय बगान के मालिक राजन लोहिया ने कहा कि शुक्रवार को निजी पोर्टल 'टी इंटेक' पर हुई नीलामी में 'मनोहारी गोल्ड टी' को यह कीमत मिली है.
राजन लोहिया ने कहा कि गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) में टी बोर्ड इंडिया द्वारा चाय के अधिकतम बिक्री मूल्य को एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम तय किए जाने के कारण, उन्हें इस साल चाय की खेप को एक निजी नीलामी में बेचना पड़ा. इस तरह की किसी भी नीलामी में चाय के लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है.

लोहिया ने बताया कि आरके टी सेल्स ने इस कीमत पर एक किलो स्पेशल चाय खरीदी. मनोहारी चाय की विशेष रूप से सोने की किस्म वर्षों से जीटीएसी में उच्च मूल्य प्राप्त कर रही थी. इसने सबसे अधिक बिक्री मूल्य के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

2018 में एक किलो चाय 39001 रुपये में बिकी थी जो उस समय रिकॉर्ड कीमत थी. साल 2019 में यह खास चाय 50,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी थी. फिर 2020 में मनोहारी गोल्ड टी की प्रति किलो कीमत 75,000 रुपए हो गई और पिछले साल यह 99,999 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. विशेष चाय खरीदने के बाद गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए हैदराबाद में निलोफर कैफे के मालिक के बाबूराव ने अपनी खुशी व्यक्त की और बताया कि वह मनोहारी गोल्ड की चाय से तैयार प्रत्येक कप चाय 1000 रुपये में बेचेंगे.

मनोहारी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने मनोहरी गोल्ड टी की खासियत बताई. लोहिया ने गुवाहाटी से ईटीवी भारत को बताया, 'यह चाय, बागान में सुबह 4 से 6 बजे के दौरान तोड़ी गई सिंगल कलियों से बनाई जाती है.'

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाय की मार्केटिंग करने की संसदीय समिति की सिफारिश

देखिए वीडियो

गुवाहाटी : असम के डिब्रूगढ़ जिले में 'मनोहारी चाय' नाम की एक विशेष चाय एक निजी नीलामी में 1.15 लाख रुपये प्रति किलोग्राम में बिकी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. चाय बगान के मालिक राजन लोहिया ने कहा कि शुक्रवार को निजी पोर्टल 'टी इंटेक' पर हुई नीलामी में 'मनोहारी गोल्ड टी' को यह कीमत मिली है.
राजन लोहिया ने कहा कि गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) में टी बोर्ड इंडिया द्वारा चाय के अधिकतम बिक्री मूल्य को एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम तय किए जाने के कारण, उन्हें इस साल चाय की खेप को एक निजी नीलामी में बेचना पड़ा. इस तरह की किसी भी नीलामी में चाय के लिए यह अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है.

लोहिया ने बताया कि आरके टी सेल्स ने इस कीमत पर एक किलो स्पेशल चाय खरीदी. मनोहारी चाय की विशेष रूप से सोने की किस्म वर्षों से जीटीएसी में उच्च मूल्य प्राप्त कर रही थी. इसने सबसे अधिक बिक्री मूल्य के लिए कई रिकॉर्ड बनाए हैं.

2018 में एक किलो चाय 39001 रुपये में बिकी थी जो उस समय रिकॉर्ड कीमत थी. साल 2019 में यह खास चाय 50,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकी थी. फिर 2020 में मनोहारी गोल्ड टी की प्रति किलो कीमत 75,000 रुपए हो गई और पिछले साल यह 99,999 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. विशेष चाय खरीदने के बाद गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र में मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए हैदराबाद में निलोफर कैफे के मालिक के बाबूराव ने अपनी खुशी व्यक्त की और बताया कि वह मनोहारी गोल्ड की चाय से तैयार प्रत्येक कप चाय 1000 रुपये में बेचेंगे.

मनोहारी टी एस्टेट के मालिक राजन लोहिया ने मनोहरी गोल्ड टी की खासियत बताई. लोहिया ने गुवाहाटी से ईटीवी भारत को बताया, 'यह चाय, बागान में सुबह 4 से 6 बजे के दौरान तोड़ी गई सिंगल कलियों से बनाई जाती है.'

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाय की मार्केटिंग करने की संसदीय समिति की सिफारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.