नई दिल्ली : आईफोन विनिर्माता एप्पल इंडिया (Apple India) का राजस्व मार्च, 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49,322 करोड़ रुपये रहा है. कारोबार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. एप्पल इंडिया की आमदनी इससे पिछले वित्त वर्ष में 33,381 करोड़ रुपये रही थी.
![apple iphone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-10-2023/19895984_income.jpg)
वहीं, 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 2,230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो 2021-22 में 1,263 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च 46,444 करोड़ रुपये रहा है. 2021-22 में यह आंकड़ा करीब 31,693 करोड़ रुपये था. एप्पल ने साल-दर-साल आईफोन शिपमेंट में दो अंकों की वृद्धि के साथ भारत में अपनी गति में तेजी जारी रखी (iphone supply in india) है.
![apple iphone sell in india](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-10-2023/19895984_india.jpg)
इस बीच, मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही) में, आईफोन्स ने देश में 2.1 मिलियन शिपमेंट के साथ 67 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. भारत में उपभोक्ता मांग में एक मजबूत वृद्धि ने आईपैड और आईफोन्स के शिपमेंट को उत्प्रेरित किया है. आईफोन 13 सीरीज ने 2023 पहली तिमाही में 48 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की, इसके बाद आईफोन 14 सीरीज 44 प्रतिशत पर रही. आईफोन 15 सीरीज को भी मार्केट में काफी अच्छी अहमियत मिली है.