नई दिल्ली : एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. आज यानी 21 अप्रैल को उन्होंने भारती समूह के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की. मुलाकात लगभग 1 घंटे तक चली. भारती समूह ने शुक्रवार को कहा कि दोनों कारोबारी दिग्गजों ने भारत और अफ्रीका के बाजार में मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
भारती समूह ने एक बयान में कहा 'टिम कुक और सुनील भारती मित्तल ने आज सुबह एक घंटे तक बैठक की. एप्पल और एयरटेल के बीच जारी लंबे रिश्ते पर संतोष जताते हुए उन्होंने भारतीय और अफ्रीकी बाजार में मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.'
एप्पल कंपनी ने हाल ही में भारत में अपने 25 साल पूरे किए हैं. इस अवसर पर उन्होंने भारत में अपने दो नए रिटेल स्टोर खोले हैं. पहला स्टोर मायानगरी मुबंई में 18 अप्रैल को खोला गया वहीं, दूसरा स्टोर 20 अप्रैल को दिल्लवालों की दिल्ली के साकेत में खोला गया. दोनों स्टोर्स की ओपनिंग के समय लोगों का तांता लगा हुआ था.
भारती एयरटेल लिमिटेड भारत की एक फेमस टेलीकॉम कंपनी है. जिसका मार्केट कैप 4.41 ट्रिलियन रुपये है. 5G नेटवर्क सेवा देने के मामले में ये कंपनी जियो से आगे है. इस कंपनी का 5G नेटवर्क 500 शहरों में फैला हुआ है.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : Apple Store In India : कितना अलग है मायानगरी के स्टोर से दिल्ली साकेत का Apple Store, तस्वीरों में देखें
ये भी पढ़ें : Airtel 5G : एयरटेल ने 5G सेवा मामले में Jio को पछाड़ा, 500 शहरों में बनाई पहुंच