नई दिल्ली : अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ सगाई कर ली है. दोनों साल 2018 से एक-दुसरे के साथ रिलेशनशीप में थे. फिलहाल दोनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस गए हुए हैं. सगाई की खबरें सांचेज के हाथों में 20 कैरेट की डायमंड रिंग देखने के बाद पक्की की जा रही है. इसके अलावा हाल ही में बेजोस ने लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) को 500 मिलियन डॉलर की एक सुपरयाच डेडिकेट की है. हालांकि बेजोस और सांचेज की शादी की संभावित तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं आई हैं. आइए जानते हैं कि जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज कौन हैं, उनको डेडिकेटेड 500 मिलियन डॉलर की सुपरयाच की खासियत क्या है....
लॉरेन सांचेज कौन हैं
लॉरेन सांचेज अमेरिका की एक एंटरटेनमेंट रिपोर्टर और न्यूज एंकर हैं. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजलिस के KCOP-TV से डेक असिस्टेंट के रुप में की थी. इसके बाद उन्होंने कई मीडिया हाउस में काम किया. खुद का Black Ops Aviation नामक कंपनी का स्टार्टअप किया. वह 2010 में पीपुल मैगजीन के '50 मोस्ट ब्यूटीफुल' लोगों में भी शामिल हुईं थीं. जेफ बेजोस के साथ रिलेशन में आने से पहले भी सांचेज अमेरिका में काफी मशहूर थी, लेकिन अब दुनिया उन्हें Jeff Bezos की गर्लफ्रेंड के रुप में ज्यादा जानती है. 53 साल की सांचेज ने 59 साल के बजोस के साथ सगाई की है. इससे पहले 2019 तक वह पैट्रिक वाइटसेल की पत्नी थी.
पढ़ें : जेफ बेजोस की जुलाई में ब्लू ओरिजिन की उड़ान से अंतरिक्ष यात्रा की योजना
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की लवस्टोरी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की लवस्टोरी साल 2018 से शुरू होती है. दोनों पहली बार नवंबर 2018 में ही मिलते हैं. हालांकि दोनों उस वक्त शादीशुदा रहते हैं. लॉरेन सांचेज 2005 से 2019 तक पैट्रिक वाइटसेल (Patrick Whitesell) के साथ शादी के संबंध में रहीं. वहीं, बेजोस अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) से 2019 में अलग हुए. जेफ बेजोस की वर्तमान में संपत्ति 139 अरब डॉलर हैं.
बेजोस ने गर्लफ्रेंड को डेडिकेट की सुपरयाच
दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को 500 मिलियन डॉलर की सुपरयाच डेडीकेट की है. जिसमें एक मूर्ति बनी है, बताया जाता है कि यह मूर्ति सांचेज से इंस्पायर्ड है. यह सुपरबोट दुनिया के सबसे महंगे बोटों में से एक हैं. इसमें कई सारी आलिशान सुविधाएं है. इस सुपरबोट में मूवी थियेटर, लाउंज और कई बिजनेस एरिया बनाए गए हैं, जो पानी पर तैरते किसी महल से कम नहीं लगता है.
बेजोस के सुपरयाच का नाम कोरू
500 मिलियन डॉलर की सुपरयाच बेजोस के लिए खास है. उन्होंने इसका नाम कोरू रखा है. जिसका अर्थ होता है नवजीवन, प्रगति और शांति. यह अर्थ न्यूजीलैंड की मूलनिवासी प्रजाति माओरी की शब्दावली से लिया गया है. कोरू नामक सुपरयाच को ओसियानो नामक कंपनी ने बनाया है. यह सुपरबोट न सिर्फ डीजल- इंजन से चलती है बल्कि इसे हवा से चलने के लिए भी डिजाइन किया गया है.