ETV Bharat / business

Allen Career Institute : नितिन कुकरेजा के कंधो पर नई जिम्मेदारी, एलन करियर इंस्टीट्यूट के बने सीईओ - एलन करियर इंस्टीट्यूट

अपने इंस्टीट्यूट को बेहतर बनाने के लिए Allen Career Institute ने नितिन कुकरेजा को अपना नया सीईओ बनाया है. इससे पहले Nitin Kukreja किस कंपनी में कार्यरत थे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Allen Career Institute
एलन करियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:22 PM IST

नई दिल्ली : एलन करियर इंस्टीट्यूट ने बुधवार को अपने नए सीईओ के रूप में नितिन कुकरेजा की नियुक्ति की घोषणा की. प्रमुख कोचिंग संस्थान का मकसद बड़े पैमाने पर डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ता अनुभव प्रदान करना है. एलन ने वर्ष के अंत तक बेंगलुरु स्थित अपनी डिजिटल टीम को 200 तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे इसकी पहुंच 3 लाख से 2.5 करोड़ छात्रों तक हो जाएगी. पिछले साल जून में, एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अपनी पहली डिजिटल शाखा, एलन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च करते हुए ऑनलाइन एडटेक स्पेस में प्रवेश करने की घोषणा की थी.

कुकरेजा में अच्छा नेतृत्व क्षमता : एलन के अध्यक्ष बृजेश माहेश्वरी ने कहा, कुकरेजा के पास रणनीतिक क्षमताओं और व्यवसायों को बढ़ाने का मजबूत अनुभव है. हम एलन कैरियर संस्थान की अग्रणी स्थिति और इसकी 35 साल पुरानी विरासत की पूरी क्षमता बरकरार रखने के लिए तत्पर हैं. पिछले साल अप्रैल में एलन ने बोधि ट्री सिस्टम्स से 60 करोड़ डॉलर जुटाए, जो ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ जेम्स मडरेक और डिज्नी के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर का एक निवेश मंच है.

कुकरेजा नई जिम्मेदारी के लिए तैयार : कुकरेजा ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि टेक्नोलॉजी एलन के सकारात्मक प्रभाव को कई गुना बढ़ा सकती है. मैं भविष्य के लिए तैयार एलन के निर्माण और करोड़ों शिक्षाथिर्यों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हूं. Allen Career Institute के सीईओ से पहले वह मैरीगोल्ड पार्क कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व में लुपा सिस्टम्स, इंडिया) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) थे.
(आईएएनएस)

पढ़ें : eBay Appoints New Head: ईबे ने भारत सहित वैश्विक उभरते बाजारों का नेतृत्व करने के लिए विदमय नैनी को नियुक्त किया

नई दिल्ली : एलन करियर इंस्टीट्यूट ने बुधवार को अपने नए सीईओ के रूप में नितिन कुकरेजा की नियुक्ति की घोषणा की. प्रमुख कोचिंग संस्थान का मकसद बड़े पैमाने पर डिजिटल-फर्स्ट उपभोक्ता अनुभव प्रदान करना है. एलन ने वर्ष के अंत तक बेंगलुरु स्थित अपनी डिजिटल टीम को 200 तक बढ़ाने की योजना बनाई है, जिससे इसकी पहुंच 3 लाख से 2.5 करोड़ छात्रों तक हो जाएगी. पिछले साल जून में, एलन करियर इंस्टीट्यूट ने अपनी पहली डिजिटल शाखा, एलन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड लॉन्च करते हुए ऑनलाइन एडटेक स्पेस में प्रवेश करने की घोषणा की थी.

कुकरेजा में अच्छा नेतृत्व क्षमता : एलन के अध्यक्ष बृजेश माहेश्वरी ने कहा, कुकरेजा के पास रणनीतिक क्षमताओं और व्यवसायों को बढ़ाने का मजबूत अनुभव है. हम एलन कैरियर संस्थान की अग्रणी स्थिति और इसकी 35 साल पुरानी विरासत की पूरी क्षमता बरकरार रखने के लिए तत्पर हैं. पिछले साल अप्रैल में एलन ने बोधि ट्री सिस्टम्स से 60 करोड़ डॉलर जुटाए, जो ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स के पूर्व सीईओ जेम्स मडरेक और डिज्नी के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर का एक निवेश मंच है.

कुकरेजा नई जिम्मेदारी के लिए तैयार : कुकरेजा ने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि टेक्नोलॉजी एलन के सकारात्मक प्रभाव को कई गुना बढ़ा सकती है. मैं भविष्य के लिए तैयार एलन के निर्माण और करोड़ों शिक्षाथिर्यों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तत्पर हूं. Allen Career Institute के सीईओ से पहले वह मैरीगोल्ड पार्क कैपिटल एडवाइजर्स (पूर्व में लुपा सिस्टम्स, इंडिया) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) थे.
(आईएएनएस)

पढ़ें : eBay Appoints New Head: ईबे ने भारत सहित वैश्विक उभरते बाजारों का नेतृत्व करने के लिए विदमय नैनी को नियुक्त किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.