ETV Bharat / business

Airtel 5G : एयरटेल ने 5G सेवा मामले में Jio को पछाड़ा, 500 शहरों में बनाई पहुंच - एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ा

5G नेटवर्क विस्तार के मामले में एयरटेल ने जियो को पीछे छोड़ दिया है. 235 अतिरिक्त शहरों में 5G कनेक्टिविटी के साथ ही Airtel 5G की पहुंच 500 शहरों तक हो गई है. वहीं, Jio True 5G की पहुंच जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Airtel 5G
एयरटेल ने 5G सेवा मामले में Jio को पछाड़ा
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 3:39 PM IST

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है. अब भारती एयरटेल की ओर से कुल 500 शहरों में 5G सेवा की पेशकश की जा रही है. जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है.

प्रतिदिन 30-40 शहरों में पहुंच रहा 5G : कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5G सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है. एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है. इसमें कहा गया कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5G नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है.

सरकार के लक्ष्य से आगे 5G कनेक्शन : भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, ‘5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था. सितंबर 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा.’ सरकार ने 31 मार्च तक 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. हालांकि यह सेवा अब तक देश के 900 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी है.

जियो ने 21 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ 41 शहरों में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस Jio True 5G को रोलआउट किया. इसी के साथ देश के 406 शहरों में जियो का 5G नेटवर्क पहुंच गया. वहीं, जियो का प्लान है कि साल के अंत तक पूरे देश में जियो ट्रू 5G का नेटवर्क फैला दिया जाए.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Mobile Recharge Plan : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

नयी दिल्ली : दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क का विस्तार अतिरिक्त 235 शहरों तक करके इस मामले में रिलायंस जियो को पीछे छोड़ दिया है. अब भारती एयरटेल की ओर से कुल 500 शहरों में 5G सेवा की पेशकश की जा रही है. जबकि रिलायंस जियो 406 शहरों में यह सुविधा दे रही है.

प्रतिदिन 30-40 शहरों में पहुंच रहा 5G : कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘भारती एयरटेल की तीव्र गति की 5G सेवा देश के 500 शहरों के ग्राहकों को उपलब्ध है. एयरटेल ने अपने नेटवर्क में और 235 शहरों को जोड़ा है. इसमें कहा गया कि कंपनी प्रतिदिन अपने 5G नेटवर्क पर 30 से 40 शहरों को जोड़ रही है.

सरकार के लक्ष्य से आगे 5G कनेक्शन : भारती एयरटेल में मुख्य तकनीकी अधिकारी रणदीप सेखों ने कहा, ‘5जी सेवाओं की पेशकश करने वाली पहली कंपनी एयरटेल थी, इस सेवा को अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया था. सितंबर 2023 तक हमारे 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे शहरी भारत तक हो जाएगा.’ सरकार ने 31 मार्च तक 200 शहरों तक 5जी सेवा पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. हालांकि यह सेवा अब तक देश के 900 से अधिक शहरों तक पहुंच चुकी है.

जियो ने 21 मार्च को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ 41 शहरों में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस Jio True 5G को रोलआउट किया. इसी के साथ देश के 406 शहरों में जियो का 5G नेटवर्क पहुंच गया. वहीं, जियो का प्लान है कि साल के अंत तक पूरे देश में जियो ट्रू 5G का नेटवर्क फैला दिया जाए.

(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : Mobile Recharge Plan : मोबाइल रिचार्ज हुआ महंगा, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.