ETV Bharat / business

Adani Transmission: अडाणी ट्रांसमिशन को शेयरहोल्डर ने दिखाई हरि झंडी, ₹8500 करोड़ जुटाएगी कंपनी - गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Adani Transmission को 8500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरहोल्डर की मंजूरी मिल गई है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Adani Transmission
अडाणी ट्रांसमिशन
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 5:22 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी ट्रांसमिशन को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने पात्र निवेशकों को इक्विटी शेयर या अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी करके पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मांगी थी. शेयरधारकों से डाक मतपत्र के माध्यम से यह मंजूरी मांगी गई.

अडाणी ट्रांसमिशन ने शेयर बाजार को बताया कि 98.64 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. आपको बता दें कि कंपनी को अपनी विस्तार योजना और कर्जों के भुगतान के लिए पूंजी की जरुरत है. जिसके लिए कंपनी ने मई माह में घोषणा की थी कि वह दो कंपनियों के शेयर बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. जिसमें अडाणी ट्रांसमिशन से 8500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं. इन शेयरों को जारी करने के लिए ही Adani Group ने शेयरहोल्डर से परमिशन मांगी थी, जो अब मिल गई है. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज के 12,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची जाएगी.

बात करें अडाणी ग्रुप के शेयरों की तो पिछले तीन हफ्तों से शेयरों का हाल बुरा है. सोमवार को Adani Group के 10 में से 7 शेयर धड़ाम हो गए. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ. जो लगभग 4 फीसदी तक गिर गई. इसके बाद अडाणी ग्रुप की मीडिया स्टॉक एनडीटीवी का स्थान रहा और इसी तरह सभी शेयर खस्ताहाल रहें.

ये भी पढ़ें-

(भाषा के साथ एक्सट्रा इनपुट)

नई दिल्ली : अडाणी ट्रांसमिशन को पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये इक्विटी शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने पात्र निवेशकों को इक्विटी शेयर या अन्य पात्र प्रतिभूतियां जारी करके पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी मांगी थी. शेयरधारकों से डाक मतपत्र के माध्यम से यह मंजूरी मांगी गई.

अडाणी ट्रांसमिशन ने शेयर बाजार को बताया कि 98.64 प्रतिशत शेयरधारकों ने प्रस्ताव के पक्ष में मत दिया. आपको बता दें कि कंपनी को अपनी विस्तार योजना और कर्जों के भुगतान के लिए पूंजी की जरुरत है. जिसके लिए कंपनी ने मई माह में घोषणा की थी कि वह दो कंपनियों के शेयर बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. जिसमें अडाणी ट्रांसमिशन से 8500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी किए जाने हैं. इन शेयरों को जारी करने के लिए ही Adani Group ने शेयरहोल्डर से परमिशन मांगी थी, जो अब मिल गई है. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज के 12,500 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेची जाएगी.

बात करें अडाणी ग्रुप के शेयरों की तो पिछले तीन हफ्तों से शेयरों का हाल बुरा है. सोमवार को Adani Group के 10 में से 7 शेयर धड़ाम हो गए. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ. जो लगभग 4 फीसदी तक गिर गई. इसके बाद अडाणी ग्रुप की मीडिया स्टॉक एनडीटीवी का स्थान रहा और इसी तरह सभी शेयर खस्ताहाल रहें.

ये भी पढ़ें-

(भाषा के साथ एक्सट्रा इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.