ETV Bharat / business

Adani Dhamra LNG Terminal : अडाणी टोटल का धामरा LNG टर्मिनल मई अंत तक होगा शुरू - गौतम अडाणी

अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक काम शुरू कर देगा. टर्मिनल का इस्तेमाल एलएनजी का आयात करने के लिए किया जाएगा. क्या है एलएनजी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Adani Total
गौतम अडाणी, अडाणी टोटल का धामरा LNG टर्मिनल
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 5:23 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा. फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

टर्मिनल से एलएनजी का होगा आयात : टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात के लिए किया गया है. विदित हो कि 1 अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था.

एलएनजी का इस्तेमाल : इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में किया जाएगा. तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है. इसे सीएनजी और रसोई गैस में भी तब्दील किया जाता है.

एलएनजी कार्बन-मुक्ती में मददगार : अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण अडाणी ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने इसे स्वच्छ और किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था.

अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज और अडाणी समूह का एक संयुक्त उद्यम है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.
(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : गोड्डा अडाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू, 748 मेगावाट की हो रही पावर सप्लाई

नई दिल्ली : अडाणी समूह और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा. फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

टर्मिनल से एलएनजी का होगा आयात : टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के आयात के लिए किया गया है. विदित हो कि 1 अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था.

एलएनजी का इस्तेमाल : इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में किया जाएगा. तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है. इसे सीएनजी और रसोई गैस में भी तब्दील किया जाता है.

एलएनजी कार्बन-मुक्ती में मददगार : अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण अडाणी ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी. उन्होंने इसे स्वच्छ और किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था.

अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज और अडाणी समूह का एक संयुक्त उद्यम है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.
(पीटीआई- भाषा)

पढ़ें : गोड्डा अडाणी पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू, 748 मेगावाट की हो रही पावर सप्लाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.