ETV Bharat / business

Adani-Hindenburg Case : अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में एक्सपर्ट पैनल ने SC में सौंपी रिपोर्ट, दूसरी कमेटी ने मांगा समय

अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में जांच करने के लिए दो कमेटी गठित की गई थी. जिसमें से सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एक्सपर्ट पैनल ने बुधवार को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी है. इस मामले में अगली सुनवाई 12 मई को होगी, पढ़ें पूरी खबर...

Adani-Hindenburg Case
अडाणी- हिंडनबर्ग मामले
author img

By

Published : May 10, 2023, 1:05 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले में जांच कर एक्सपर्ट पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है. दरअसल हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर शेयर धोखाधड़ी समेत 86 गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक छह सदस्यीय टीम गठित की थी और अब इसने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 मई को आगे बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एक्सपर्ट पैनल ने और समय मांगा है या नहीं. क्या जो रिपोर्ट पेश की गई है वह फाइनल रिपोर्ट है या नहीं. वहीं, दूसरी तरफ सेबी द्वारा बनाई गई कमेटी ने अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए और समय मांगा है.

पढ़ें : SEBI Probe Adani: अडाणी की बढ़ी मुसीबत, सेबी करेगी पिछले 10 साल के बैंक खातों की जांच

क्या है पूरा मामला - अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाजार नियामक सेबी को जांच करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने यह जांच करने के लिए कहा था कि अडाणी ग्रुप ने सिक्योरिटीज से जुड़े किसी कानून का उल्लंघन किया है या नहीं यह पता करें. इसके अलावा Supreme Court ने सेबी की टीम से अलग एक 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल बनाने का आदेश दिया था, जिसकी अध्यक्षता की कमान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एएम सप्रे को सौंपी गई. इस पैनल को यह अधिकार दिया गया कि यह रेगुलेशन्स को मजबूत करने और हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए सिफारिशें कर सकें.

पढ़ें : Ambani and Adani: इन कंपनियों को खरीदने के लिए अंबानी और अडाणी आएं आमने- सामने, देखें लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में दायर याचिक पर 2 मार्च को सुनवाई करते हुए दोनों पैनल (सेबी और सुप्रीम कोर्ट) को दो महीनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. जिस पर हाल ही में सेबी की कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए और 6 महीने का वक्त मांगा है. सेबी ने कहा कि वह अडाणी ग्रुप के पिछले 10 सालों के बैंक अकाउंट्स की जांच करेगी जिसके लिए उसे और अधिक समय की जरुरत है. बता दें कि हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर स्टॉक मैन्यूपुलैशन, अकाउटिंग फ्रॉड जैसे 86 गंभीर आरोप लगाएं, जिसे Adani Group ने सिरे से खारिज किया है. सच्चाई क्या है पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

पढ़ें : Adani Group : अडाणी ग्रुप को 3 जापानी बैंकों का मिला सहारा, इन प्रोजेक्ट्स में करेंगे निवेश

नई दिल्ली : अडाणी ग्रुप और हिंडनबर्ग मामले में जांच कर एक्सपर्ट पैनल ने सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की है. दरअसल हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को जारी अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर शेयर धोखाधड़ी समेत 86 गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक छह सदस्यीय टीम गठित की थी और अब इसने बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट पेश की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 12 मई को आगे बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एक्सपर्ट पैनल ने और समय मांगा है या नहीं. क्या जो रिपोर्ट पेश की गई है वह फाइनल रिपोर्ट है या नहीं. वहीं, दूसरी तरफ सेबी द्वारा बनाई गई कमेटी ने अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए और समय मांगा है.

पढ़ें : SEBI Probe Adani: अडाणी की बढ़ी मुसीबत, सेबी करेगी पिछले 10 साल के बैंक खातों की जांच

क्या है पूरा मामला - अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बाजार नियामक सेबी को जांच करने के आदेश दिए थे. कोर्ट ने यह जांच करने के लिए कहा था कि अडाणी ग्रुप ने सिक्योरिटीज से जुड़े किसी कानून का उल्लंघन किया है या नहीं यह पता करें. इसके अलावा Supreme Court ने सेबी की टीम से अलग एक 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल बनाने का आदेश दिया था, जिसकी अध्यक्षता की कमान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एएम सप्रे को सौंपी गई. इस पैनल को यह अधिकार दिया गया कि यह रेगुलेशन्स को मजबूत करने और हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए सिफारिशें कर सकें.

पढ़ें : Ambani and Adani: इन कंपनियों को खरीदने के लिए अंबानी और अडाणी आएं आमने- सामने, देखें लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने अडाणी- हिंडनबर्ग मामले में दायर याचिक पर 2 मार्च को सुनवाई करते हुए दोनों पैनल (सेबी और सुप्रीम कोर्ट) को दो महीनों में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. जिस पर हाल ही में सेबी की कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट से जांच के लिए और 6 महीने का वक्त मांगा है. सेबी ने कहा कि वह अडाणी ग्रुप के पिछले 10 सालों के बैंक अकाउंट्स की जांच करेगी जिसके लिए उसे और अधिक समय की जरुरत है. बता दें कि हिंडनबर्ग ने अडाणी ग्रुप पर स्टॉक मैन्यूपुलैशन, अकाउटिंग फ्रॉड जैसे 86 गंभीर आरोप लगाएं, जिसे Adani Group ने सिरे से खारिज किया है. सच्चाई क्या है पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

पढ़ें : Adani Group : अडाणी ग्रुप को 3 जापानी बैंकों का मिला सहारा, इन प्रोजेक्ट्स में करेंगे निवेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.