ETV Bharat / business

Adani Group इस कंपनी में खरीदेगी और 51 फीसदी हिस्सेदारी, डील को मिली मंजूरी - Gautam Adani

बिजनेस टायकून गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह की सहायक कंपनी AMG Media Networks Limited क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Quintillion Business Media Pvt Ltd) में और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा.

Gautam Adani
गौतम अडाणी
author img

By

Published : Aug 15, 2023, 2:23 PM IST

नई दिल्ली : अडाणी समूह की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया राघव बहल की कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. बता दें, एएमजी मीडिया कंपनी पहले ही क्विंटिलियन के 49 फीसदी हिस्से खरीद चुका है. अब इस डील के साथ Quintillion Business Media Pvt Ltd अडाणी समूह की हो जाएगी.

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी. जिसमें अडणी समूह ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड ने इस संबंध में क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड के साथ एक बाध्यकारी सहमति पत्र (एमओयू) करने की मंजूरी दी है. इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरएस्टेडिंग (एमओयू) के तहत व्यवसाय और वित्तीय समाचार से संबंधित डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करने वाली कंपनी में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा.

पिछले साल दिसंबर में अडाणी ने प्रसारक नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. एएमजी मीडिया ने पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (क्यूबीएमएल) में 47.84 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका स्थित वित्तीय समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और बहल के क्विंटिलियन मीडिया के बीच एक ज्वाइंट वेंचर था. हालांकि ब्लूमबर्ग पिछले साल मार्च में उस समझौते से बाहर हो गया था.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली : अडाणी समूह की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया राघव बहल की कंपनी क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में और 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. बता दें, एएमजी मीडिया कंपनी पहले ही क्विंटिलियन के 49 फीसदी हिस्से खरीद चुका है. अब इस डील के साथ Quintillion Business Media Pvt Ltd अडाणी समूह की हो जाएगी.

अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने शेयर बाजार को इस बारे में जानकारी दी. जिसमें अडणी समूह ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड के बोर्ड ने इस संबंध में क्विंटिलियन मीडिया लिमिटेड के साथ एक बाध्यकारी सहमति पत्र (एमओयू) करने की मंजूरी दी है. इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरएस्टेडिंग (एमओयू) के तहत व्यवसाय और वित्तीय समाचार से संबंधित डिजिटल मीडिया मंच बीक्यू प्राइम का संचालन करने वाली कंपनी में बाकी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा.

पिछले साल दिसंबर में अडाणी ने प्रसारक नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की थी. एएमजी मीडिया ने पहले क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया लिमिटेड (क्यूबीएमएल) में 47.84 करोड़ रुपये में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. बीक्यू प्राइम को पहले ब्लूमबर्ग क्विंट के नाम से जाना जाता था, जो अमेरिका स्थित वित्तीय समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग मीडिया और बहल के क्विंटिलियन मीडिया के बीच एक ज्वाइंट वेंचर था. हालांकि ब्लूमबर्ग पिछले साल मार्च में उस समझौते से बाहर हो गया था.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.