नई दिल्ली : 2000 के गुलाबी नोट को वापस करने की डेडलाइन कल यानी 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है. अभी तक कई लोगों ने 2000 के नोट को बदला नहीं है ना ही जमा करवाया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 मई 2023 को गुलाबी नोट को बाजार से वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद बैंक ने इसे लौटाने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखा था, जिसे बढ़ा कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था.
आरबीआई के मुताबिक, 2000 के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट में से 12,000 करोड़ रुपये अब तक वापस नहीं किए गए है. बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालय में ही बदला जाएगा. 8 अक्टूबर के बाद से बैंक ब्रांच में नोट जमा करना या बदलने की सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद से लोगों को नोट बदलने के लिए आरबीआई के मौजूदा 19 कार्यालय में बदलना होगा.
13 फीसदी नोट अभी भी बाजार में मौजूद
नोट को आरबीआई कार्यालय के पते पर कही से भी इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब तक 2000 के 87 फीसदी नोट बैंक को वापस किए गए है. रिजर्व बैंक के पास 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये नोट वापस आ गए है, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी आना बाकी है. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने नोट वापस करने के लिए एक हफ्ते का समय सीमा बढ़ा दिया था.
ये भी पढ़ें- Last date Of return Rs 2000: करीब आ रही डेडलाइन, जल्दी जमा करें 2 हजार के नोट, वरना गुलाबी नोट हो जाएंगे रद्दी