नई दिल्ली : कार खरीदना लोगों का सपना होता है. अप्रैल माह में लोगों ने चौपहिया वाहनों की जबरदस्त खरीदारी की है. इसमें से 20 कारें ऐसी हैं जो अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा खरीदी गईं. एक रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 20 कारों में मारुति सुजुकी की 9, टाटा मोटर्स की 3, हुंडई की 3 और किआ और महिंद्रा की 2-2 कारें थीं. वहीं, ट्रेंड के अनुसार लोगों की पहली पसंद SUV कारें हैं, जिसमें Tata Nexon अप्रैल में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है.
Tata Nexon के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर Hyundai Creta है. इस साल अप्रैल माह में इसकी 14,186 इकाइयां बिकीं, जो कि पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है. साल 2022 में हुंडई सेट्रा की 12,651 इकाइयां बिकीं थी. वहीं, पिछले महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, Maruti Suzuki Brezza तीन पायदान नीचे खिसक गई है. अप्रैल 2023 में ब्रेजा की 11,836 यूनिट्स बिकीं जबकि मार्च 2023 में इसने 16,227 यूनिट्स की डिलीवरी की.
महिंद्रा स्कार्पियो ने इस साल सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी ने पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल 255 फीसदी की बढ़त के साथ 9,617 कारें बेची है. जबकि महिंद्रा ने अप्रैल 2022 में 2,712 कारों की डिलीवरी की थी. हैचबैक भी पीछे नहीं हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में 20 में से 7 हैचबैक है, जिसमें मारुति सुजुकी वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में उभर रही है और अप्रैल 2023 की हैचबैक 20,879 इकाइयों के साथ भेजी गई है.
मार्च 2023 की बेस्टसेलर मारुति सुजुकी स्विफ्ट 18,753 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करते हुए दूसरे नबंर पर खिसक गई. पहले महीने में ही, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स किआ सेल्टोस से अधिक बिक्री कर 15वें स्थान पर टॉप 20 की लिस्ट में शामिल हो गई.
पढ़ें : MG Comet EV: एमजी मोटर ने 'कॉमेट ईवी' मॉडल की लॉन्च, देश की सबसे सस्ती कार का दावा, जानें फीचर्स