ETV Bharat / business

14 जुलाई को खुलेगा जोमैटो का IPO, ₹9,375 करोड़ जुटाने की योजना

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने 14 जुलाई को आईपीओ लॉन्च करने की घोषणा की है. आईपीओ के लिए कीमत का दायरा 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी की निर्गम के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.

Zomato IPO
Zomato IPO
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 7:00 AM IST

नई दिल्ली : खाने के ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने कहा है कि उसकी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और यह निर्गम 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बोली के लिए खुलेगा.

निर्गम (Zomato IPO) के लिए कीमत का दायरा 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी.

आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये है और इसके तहत 9,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी.

जोमौटो के मुताबिक, निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच जोमैटो ने बढ़ाया अपने कर्मचारियों का वेतन

आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार मूल्य क्या होगा, इस बारे में पूछे जाने पर जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अक्षत गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इसके बाद कंपनी का बाजार मूल्य 64,365 करोड़ रुपए हो जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : खाने के ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो ने कहा है कि उसकी अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering-IPO) से 9,375 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और यह निर्गम 14 जुलाई से 16 जुलाई तक बोली के लिए खुलेगा.

निर्गम (Zomato IPO) के लिए कीमत का दायरा 72 रुपये से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में जोमैटो को बाजार नियामक सेबी से आईपीओ लाने की इजाजत मिली थी.

आईपीओ का आकार 9,375 करोड़ रुपये है और इसके तहत 9,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 375 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश की जाएगी.

जोमौटो के मुताबिक, निर्गम से मिली राशि का इस्तेमाल कारोबार को बढ़ाने तथा अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. पिछले कुछ वर्षों में ऑनलाइन खाना आपूर्ति खंड में तेज वृद्धि देखी गई है, जिसमें जोमैटो और स्विगी मुख्य प्रतिस्पर्धी हैं.

यह भी पढ़ें- पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच जोमैटो ने बढ़ाया अपने कर्मचारियों का वेतन

आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार मूल्य क्या होगा, इस बारे में पूछे जाने पर जोमैटो के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अक्षत गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इसके बाद कंपनी का बाजार मूल्य 64,365 करोड़ रुपए हो जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.