नई दिल्ली : वोल्टास अंतरराष्ट्रीय भागीदार के साथ (Voltas with International Partner) कम्प्रेसर विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रहा है. वोल्टास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (Chief executive officer) एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप बक्शी (Managing Director Pradeep Bakshi) ने कहा कि टाटा समूह की कंपनी एक संयुक्त उद्यम के तहत किसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी के साथ भागीदारी की योजना बना रही है.
इसके लिए पीएन3 (प्रेस नोट 3) मंजूरी की जरूरत है. बक्शी ने अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदार के बारे में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी और कहा कि उसकी भागीदार कंपनी विश्व स्तर पर सबसे बड़ी कंप्रेसर विनिर्माताओं में से एक है.
उन्होंने रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन (व्हाइट गुड्स) आदि के लिए उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजनाओं पर एक निवेशक गोलमेज सम्मेलन के इतर कहा कि संयुक्त उद्यम को हम पीएन3 मंजूरी के लिए आवेदन कर चुके हैं और हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं. मंजूरी मिलने के बाद हम संयंत्र स्थापित करेंगे.
यह भी पढ़ें- कोविड के नए वेरिएंट 'ओमीक्रॉन' से जुड़ी खबरों से तय होगी बाजार की दिशा
वही निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि हम कंप्रेसर निर्माण पर न्यूनतम 350 करोड़ रुपये और एयर कंडीशनिंग के लिए 150 से 200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं.
(पीटीआई-भाषा)