नई दिल्ली : डेलीहंट और छोटे वीडियो पर आधारित ऐप जोश का संचालन करने वाली कंपनी वर्स इनोवेशन ने मंगलवार को कहा कि उसने अल्फावेव, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से 10 करोड़ डॉलर (करीब 739 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त पोषण के इस दौर में उसके मौजूदा निवेशकों सोफिना समूह और लुपा सिस्टम्स ने भी भाग लिया.
कंपनी ने बताया कि ताजा पूंजी आने के साथ ही उनका मूल्यांकन बढ़कर एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है.
वर्स भारत में स्थानीय भारत में कंटेट को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है और इसके लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) में नवाचार पर जोर देगी.