मुंबई : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला और 48,616.66 के रिकार्ड स्तर पर खुलने के बाद इसमें गिरावट देखने को मिली.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 179 अंकों की वृद्धि के बाद, फिलहाल 38.03 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 48,399.75 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 8.10 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 14,191.40 पर था.
सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत का उछाल आईटीसी में आया. इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस शामिल हैं.
दूसरी ओर ओएनजीसी, टाइटन, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 260.98 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 48,437.78 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 66.60 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 14,199.50 पर पहुंच गया.
पढ़ें : इंडियन ऑयल का विमानन ईंधन कारोबार 60 प्रतिशत तक उबर चुका है: कार्यकारी निदेशक
अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, टोक्यो, सियोल और हांगकांग में गिरावट का रुख था. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.56 प्रतिशत बढ़कर 53.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.