मुंबई: विदेशी कोषों के प्रवाह तथा इक्विटी निवेशकों के लिए कर रियायतों की उम्मीद के बीच बुधवार को कारोबार में सेंसेक्स 40 हजार के पार चला गया. वहीं, निफ्टी भी जबरदस्त तेजी के साथ 11,800 के ऊपर के स्तरों पर बंद हुआ.
कुछ घरेलू कंपनियों की बीती तिमाही के मजबूत वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220 अंकों यानी 0.55% की बढत के साथ 40,051.87 अंक पर बंद हुआ. और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी 57.25 अंकों यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 11,844.10 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- इंडिगो ने ए320 नियो श्रेणी के 300 विमानों का आर्डर दिया, सात प्रतिशत उछले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एलएंडटी, इन्फोसिस, आईटीसी, वेदांता, एचडीएफसी बैंक, बजाज आटो, कोटक बैंक और सनफार्मा के शेयर लाभ में थे. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स, येस बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयर तीन प्रतिशत तक के नुकसान में कारोबार कर रहे थे.