मुंबई : कंपनी ने कहा कि पूर्व में सिंपल वन का कोड नाम मार्क2 था. यह कंपनी की पहली पेशकश होगी. सिंपल एनर्जी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने कहा कि हमारे पहले इलेक्ट्रिक वाहन का नाम मार्क2 है. अब हमने इसे सिंपल वन नाम दिया है. यह ब्रांड और उत्पाद के परिप्रेक्ष्य से ठीक है.
कंपनी की टीम अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उतारने की तैयारी में जुटी है. कंपनी ने कहा कि सिंपल वन कंपनी का पहला ट्रेडमार्क नाम है. कंपनी ने कहा कि सिंपल वन का दाम 1.10 लाख से 1.20 लाख रुपये होगा. कंपनी का दावा है कि इस वाहन की रेंज 240 किलोमीटर की होगी.
यह भी पढ़ें-पेटीएम ने पेश किया पोस्टपेड मिनी, 1000 रुपये तक के छोटे कर्ज की सुविधा
बयान में कहा गया है कि सिंपल एनर्जी अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन 15 अगस्त को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में उतारेगी. आगामी महीनों में इस वाहन को अन्य शहरों में पेश किया जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)