ETV Bharat / business

बढ़त के बाद 0.03 प्रतिशत गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी मिलाजुला रुख - निफ्टी

रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries), एसबीआई(SBI) और आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी(Nifty) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखने को मिला. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 300 अंक से अधिक चढ़ा, हालांकि बढ़त बरकरार न रख पाने से यह जल्द ही लाल निशान में आ गया.

stock market update
सेंसेक्स
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 1:24 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries), एसबीआई(SBI) और आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी(Nifty) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखने को मिला. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 300 अंक से अधिक चढ़ा, हालांकि बढ़त बरकरार न रख पाने से यह जल्द ही लाल निशान में आ गया.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स(Sensex) 18.03 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 58,124.02 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी(NSE Nifty) 2.05 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,350.40 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील(Tata Steel) में हुई. इसके अलावा एलएंडटी(L&T), आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank), एसबीआई(SBI) और अल्ट्राटेक(Ultratech) गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एमएंडएम(M&M), एचडीएफसी(HDFC), डॉ रेड्डीज(Dr. Reddy's), पावरग्रिड(Powergrid) और कोटक बैंक(Kotak Bank) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर सात महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

सेंसेक्स मंगलवार को 1,736.21 अंक या 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 58,142.05 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 509.65 अंक या 3.03 प्रतिशत बढ़कर 17,352.45 पर पहुंच गया. इस सप्ताह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका खत्म होने से अन्य एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इसबीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज(Reliance Industries), एसबीआई(SBI) और आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक जैसे बड़े शेयरों में कमजोरी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स(Sensex) और निफ्टी(Nifty) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखने को मिला. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 300 अंक से अधिक चढ़ा, हालांकि बढ़त बरकरार न रख पाने से यह जल्द ही लाल निशान में आ गया.

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स(Sensex) 18.03 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 58,124.02 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी(NSE Nifty) 2.05 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 17,350.40 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.45 प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील(Tata Steel) में हुई. इसके अलावा एलएंडटी(L&T), आईसीआईसीआई बैंक(ICICI Bank), एसबीआई(SBI) और अल्ट्राटेक(Ultratech) गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एमएंडएम(M&M), एचडीएफसी(HDFC), डॉ रेड्डीज(Dr. Reddy's), पावरग्रिड(Powergrid) और कोटक बैंक(Kotak Bank) बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर सात महीने के उच्च स्तर पर पहुंची

सेंसेक्स मंगलवार को 1,736.21 अंक या 3.08 फीसदी की तेजी के साथ 58,142.05 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 509.65 अंक या 3.03 प्रतिशत बढ़कर 17,352.45 पर पहुंच गया. इस सप्ताह यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंका खत्म होने से अन्य एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. इसबीच वैश्विक क्रूड बेंचमार्क ब्रेंट वायदा 0.19 फीसदी गिरकर 93.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.