मुंबई : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच मामूली बढ़त के साथ खुले. मंगलवार के शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.23 फीसदी या 41.20 अंक ऊपर 18044.50 खुला. बीएसई सेंसेक्स 0.25 फीसदी या 152.11 अंक ऊपर 60547.74 पर खुला.
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक में उतार-चढ़ाव देखा गया, और खबर लिखे जाने तक यह 104.68 अंक या 0.17 प्रतिशत बढ़कर 60,500.31 पर था.
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 28.80 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,032.10 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में एचडीएफसी, एनटीपीसी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक और टेक महिंद्रा बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
पिछले सत्र में सेंसेक्स 650.98 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 60,395.63 पर, और व्यापक एनएसई निफ्टी 190.60 अंक या 1.07 प्रतिशत चढ़कर 18,003.30 पर बंद हुआ था.
पढ़ें : 'स्टार्टअप इंडिया' को आत्म-निर्भरता और आत्म-विश्वास का प्रतीक बनना होगा : गोयल
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 124.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.