ETV Bharat / business

कमजोरी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%), अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46, यस बैंक ने निचले स्तर के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 79.15 रुपये तक गिरकर अपने 52 हफ़्तों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 5:38 PM IST

वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 (0.78%) अंकों की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ.

यस बैंक ने कारोबार के दौरान 79.15 का स्तर छुआ, जो इसके पांच साल का रिकार्ड न्यूनतम स्तर है. हालांकि यह 85.90 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें -अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 10.15 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46, पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,861.25, रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.10 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,687.50 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,677.15 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा.


सेंसेक्स:

  • खुला - 39,204.47
  • सबसे ज़्यादा - 39,204.47
  • सबसे कम - 38,861.25
  • बंद - 38,897.46
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत − 318.18 (0.81%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,675.60
  • सबसे ज़्यादा - 11,677.15
  • सबसे कम- 11,582.40
  • बंद - 11,596.90
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत ­- 90.60 (0.78%)

तेजी वाले शेयर:

  • विप्रो -267.90 (3.20%)
  • जील- 362.45 (2.60%)
  • एचडीएफसी- 2,348.95 (2.17%)
  • ब्रिटानिया - 2,825.20 (0.98%)
  • एचडीएफसी बैंक - 2417.20 (0.82%)


गिरावट वाले शेयर:

  • यस बैंक - 85.85(12.75%)
  • ओएनजीसी - 143.25(4.44%)
  • कोलइंडिया - 220.00(4.35%)
  • टाटामोटर्स - 161.20(3.99%)
  • मारूती - 5,880.00(3.22%)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 (0.78%) अंकों की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ.

यस बैंक ने कारोबार के दौरान 79.15 का स्तर छुआ, जो इसके पांच साल का रिकार्ड न्यूनतम स्तर है. हालांकि यह 85.90 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें -अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 10.15 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46, पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,861.25, रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.10 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,687.50 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,677.15 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा.


सेंसेक्स:

  • खुला - 39,204.47
  • सबसे ज़्यादा - 39,204.47
  • सबसे कम - 38,861.25
  • बंद - 38,897.46
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत − 318.18 (0.81%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,675.60
  • सबसे ज़्यादा - 11,677.15
  • सबसे कम- 11,582.40
  • बंद - 11,596.90
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत ­- 90.60 (0.78%)

तेजी वाले शेयर:

  • विप्रो -267.90 (3.20%)
  • जील- 362.45 (2.60%)
  • एचडीएफसी- 2,348.95 (2.17%)
  • ब्रिटानिया - 2,825.20 (0.98%)
  • एचडीएफसी बैंक - 2417.20 (0.82%)


गिरावट वाले शेयर:

  • यस बैंक - 85.85(12.75%)
  • ओएनजीसी - 143.25(4.44%)
  • कोलइंडिया - 220.00(4.35%)
  • टाटामोटर्स - 161.20(3.99%)
  • मारूती - 5,880.00(3.22%)
Intro:Body:

वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए 

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 (0.78%) अंकों की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ.

यस बैंक ने निचले स्तर के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 79.15 रुपये तक गिरकर  अपने 52 हफ़्तों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 10.15 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,861.25 रहा. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.10 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,687.50 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,677.15 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा. 

यस बैंक ने निचले स्तर के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 79.15 रुपये तक गिरकर  अपने 52 हफ़्तों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.



सेंसेक्स:

खुला-    39,204.47

सबसे ज़्यादा-    39,204.47

सबसे कम-     38,861.25

बंद-38,897.46 −318.18 (0.81%)



निफ्टी:

खुला-11,675.60

सबसे ज़्यादा-11,677.15

सबसे कम-    11,582.40

बंद-11,596.90 ­-90.60 (0.78%)



तेजी वाले शेयर

विप्रो -267.90 (3.20%)

जील-362.45(2.60%)

एचडीएफसी-2348.95(2.17%)

ब्रिटानिया-2825.20(.98%)

एचडीएफसी बैंक -2417.20(.82%)

गिरावट वाले शेयर

यस बैंक - 85.85(12.75%)

ओ एन जी सी- 143.25(4.44%)

कोलइंडिया-220.00(4.35%)

टाटामोटर्स-161.20(3.99%)

मारूती- 5880.00(3.22%)

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 18, 2019, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.