मुंबई: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बड़ी गिरवट दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंकों (0.93%) की भारी गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 102.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट का कारण बैंकिंग और रियल्टी काउंटरों में मंदी बताई जा रही है. बीएसई सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 102.65 अंक गिरकर 11,354.25 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-वित्त वर्ष 2012 से लेकर 2018 तक 2 करोड़ लोग हुए बेरोजगार: एनएसएसओ
सेंसेक्स अब दो सत्रों में 575 अंक से अधिक खो चुका है. पिछले हफ्ते अमेरिका और यूरोप के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर होने से वैश्विक मंदी का अंदेशा था. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की चिंता भी बढ़ गई है.
इसके आलावे अधिकांश अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी से गिरावट आई है. जबकि यूरोपीय शेयर अपने शुरुआती सत्र में कम कारोबार कर रहे थे.
बता दें कि जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया. जेट एयरवेज के शेयर में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
(पीटीआई)
वैश्विक बिकवाली से 355 अंक टूटा सेंसेक्स, 12 फिसदी उछले जेट के शेयर - निफ्टी
बीएसई सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 102.65 अंक गिरकर 11,354.25 पर बंद हुआ.
मुंबई: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बड़ी गिरवट दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंकों (0.93%) की भारी गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 102.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट का कारण बैंकिंग और रियल्टी काउंटरों में मंदी बताई जा रही है. बीएसई सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 102.65 अंक गिरकर 11,354.25 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-वित्त वर्ष 2012 से लेकर 2018 तक 2 करोड़ लोग हुए बेरोजगार: एनएसएसओ
सेंसेक्स अब दो सत्रों में 575 अंक से अधिक खो चुका है. पिछले हफ्ते अमेरिका और यूरोप के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर होने से वैश्विक मंदी का अंदेशा था. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की चिंता भी बढ़ गई है.
इसके आलावे अधिकांश अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी से गिरावट आई है. जबकि यूरोपीय शेयर अपने शुरुआती सत्र में कम कारोबार कर रहे थे.
बता दें कि जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया. जेट एयरवेज के शेयर में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
(पीटीआई)
वैश्विक बिकवाली से सेंसेक्स 355 अंक टूटा, 12 फिसदी उछले जेट के शेयर
मुंबई: शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते की शुरुआत में ही शेयर बाजार में बड़ी गिरवट दर्ज की गई. कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 355.70 अंकों (0.93%) की भारी गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 102.65 अंकों की गिरावट के साथ 11,354.25 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट का कारण बैंकिंग और रियल्टी काउंटरों में मंदी बताई जा रही है. बीएसई सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 102.65 अंक गिरकर 11,354.25 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-
सेंसेक्स अब दो सत्रों में 575 अंक से अधिक खो चुका है. पिछले हफ्ते अमेरिका और यूरोप के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर होने से वैश्विक मंदी का अंदेशा था. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार की चिंता भी बढ़ गई है.
इसके आलावे अधिकांश अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी से गिरावट आई है. जबकि यूरोपीय शेयर अपने शुरुआती सत्र में कम कारोबार कर रहे थे.
बता दें कि जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल के इस्तीफे की खबर के बाद सोमवार को कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल आया. जेट एयरवेज के शेयर में दोपहर बाद के कारोबार के दौरान 12 फीसदी की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
(पीटीआई)
Conclusion: