मुंबई : विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच आईटी शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया.
हालांकि, बाद में सेंसेक्स तेजी बरकरार नहीं रख सका और 36.75 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,968.52 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 10.45 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17,551.55 पर था. सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल भी नुकसान दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
ये भी पढ़ें - अडाणी को गंगावरम पोर्ट में इक्विटी खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली
दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एमएंडएम, टाइटन और एचसीएल टेक हरे निशान में थे. पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 514.34 अंक या 0.88 प्रतिशत बढ़कर 59,005.27 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 165.10 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 17,562 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,041.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.98 प्रतिशत बढ़कर 75.09 डॉलर प्रति बैरल पर था.
(पीटीआई-भाषा)