ETV Bharat / business

दलाल स्ट्रीट पर छाई मायूसी, सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा लुढ़का - सेंसेक्स

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

सेंसेक्स 550 से अधिक अंक लुढ़का, निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 4:07 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 5:30 PM IST

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 150 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण जल्द की बिकवाली का दबाव बढ़ गया.

कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा, मारुती यस बैंक जैसे शेयरों ने अपने 52 हफ़्तों के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स 550 से अधिक अंक लुढ़का, निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट
बीएसई के 30 शेयर

ये भी पढ़ें -तिमाही नतीजे के बाद पांच साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,271.35 रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 38,390.33 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में निफ्टी 11,399.30 तक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में 11,419.25 पर बंद हुई.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दो सेक्टरों के सूचकांकों में मामूली बढ़त रही जबकि 17 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.36 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.22 फीसदी) शामिल रहे जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (3.24 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी), कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.11 फीसदी), फाइनेंस (2.02 फीसदी) और बेसिक मेटेरियल्स (1.86 फीसदी) शामिल रहे. रिलायंस के शेयरों ने जून समाप्त तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों से पहले शुक्रवार के सत्र में लाल रंग में मामूली कारोबार किया.


सेंसेक्स:

  • खुला- 39,058.73
  • सबसे ज्यादा- 39,058.73
  • सबसे कम- 38,271.35
  • बंद-38,390.33
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत −560.45 (1.44%)

निफ्टी:

  • खुला- 11,627.95
  • सबसे ज्यादा-11,640.35
  • सबसे कम- 11,399.30
  • बंद-11,419.25 ­
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत -177.65 (1.53%)

तेजी वाले शेयर

  • एनटीपीसी- 129.85 (+2.20%)
  • टाइटन- 1,090.90 (+1.01%)
  • कोलइंडिया- 222.10 (+0.82%)
  • टीसीएस- 2,079.90 (+0.68%)
  • पॉवरग्रिड- 206.40 (+0.51%)

गिरावट वाले शेयर

  • महिंद्रा- 571.20 (-4.39%)
  • बजाज फाइनेंस- 3,322.00 (-4.20%)
  • बजाज फिनसर्व- 7,544.00 (-3.87%)
  • आयशर मोटर्स- 17,699.00 (-3.84%)
  • इंडसइंड बैंक- 1,419.00 (-3.56%)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 550 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में 150 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई लेकिन बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण जल्द की बिकवाली का दबाव बढ़ गया.

कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा, मारुती यस बैंक जैसे शेयरों ने अपने 52 हफ़्तों के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स 550 से अधिक अंक लुढ़का, निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट
बीएसई के 30 शेयर

ये भी पढ़ें -तिमाही नतीजे के बाद पांच साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक में 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,271.35 रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 38,390.33 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में निफ्टी 11,399.30 तक लुढ़क गया. कारोबार के अंत में 11,419.25 पर बंद हुई.

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दो सेक्टरों के सूचकांकों में मामूली बढ़त रही जबकि 17 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. तेजी वाले सेक्टरों में पावर (0.36 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.22 फीसदी) शामिल रहे जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में ऑटो (3.24 फीसदी), बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी), कंज्यूर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (2.11 फीसदी), फाइनेंस (2.02 फीसदी) और बेसिक मेटेरियल्स (1.86 फीसदी) शामिल रहे. रिलायंस के शेयरों ने जून समाप्त तिमाही के अपने वित्तीय परिणामों से पहले शुक्रवार के सत्र में लाल रंग में मामूली कारोबार किया.


सेंसेक्स:

  • खुला- 39,058.73
  • सबसे ज्यादा- 39,058.73
  • सबसे कम- 38,271.35
  • बंद-38,390.33
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत −560.45 (1.44%)

निफ्टी:

  • खुला- 11,627.95
  • सबसे ज्यादा-11,640.35
  • सबसे कम- 11,399.30
  • बंद-11,419.25 ­
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत -177.65 (1.53%)

तेजी वाले शेयर

  • एनटीपीसी- 129.85 (+2.20%)
  • टाइटन- 1,090.90 (+1.01%)
  • कोलइंडिया- 222.10 (+0.82%)
  • टीसीएस- 2,079.90 (+0.68%)
  • पॉवरग्रिड- 206.40 (+0.51%)

गिरावट वाले शेयर

  • महिंद्रा- 571.20 (-4.39%)
  • बजाज फाइनेंस- 3,322.00 (-4.20%)
  • बजाज फिनसर्व- 7,544.00 (-3.87%)
  • आयशर मोटर्स- 17,699.00 (-3.84%)
  • इंडसइंड बैंक- 1,419.00 (-3.56%)
Intro:Body:

News


Conclusion:
Last Updated : Jul 19, 2019, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.