मुंबई: दिवाली के बाद नये संवत में नियमित कारोबार के लिए मंगलवार को खुला देश का शेयर बाजार मजबूत विदेशी संकेतों से गुलजार हुआ. सेंसेक्स ने पहली बार 44,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ा और निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा.
सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 44,161 तक उछला जबकि निफ्टी 12,934 तक चढ़ा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. हालांकि बाद में दोनों सूचकांक रिकॉर्ड उंचाई से थोड़ा फिसलकर मजबूती के साथ बने हुए थे. सेंसेक्स सुबह 9.24 बजे पिछले सत्र से 274.66 अंकों यानी 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 43,912.64 पर कारोबार कर रहा था
जबकि निफ्टी 68.20 अंकों यानी 0.53 फीसदी की बढ़त बनाकर 12,848.45 पर बना हुआ था.
ये भी पढ़ें: नकली जीएसटी चालान के खतरे से निपटने के लिए सरकार करेगी मंथन
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 457.87 अंकों यानी 1.05 फीसदी की उछाल के साथ 44,095.85 पर खुला और 44,161.16 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 43,865.87 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 152.25 अंकों यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 12,932.50 पर खुला और 12,934.05 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 12,847.65 रहा.
(आईएएनएस)