मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी , कोटक बैंक और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिर गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.97 अंक यानी 0.36 प्रतिशत घटकर 41,377.94 अंक पर आ गया. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.70 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 12,178.85 अंक पर आ गया.
ये भी पढ़ें- जोमैटो ने भारत में ऊबर ईट्स के कारोबार का किया अधिग्रहण
तेजी और मंदी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत तक की गिरावट आई. इसके अलावा टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प , एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड और टाइटन भी नीचे रहे. इसके विपरीत, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी और एचसीएल टेक लाभ में रहे.
विदेशी बाजारों का नकरात्मक रुख
कारोबारियों के मुताबिक, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं होने और वैश्विक बाजारों में नकरात्मक रुख के बीच घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं. शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल 0.48 प्रतिशत गिरकर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.
पोर्टफोलियो निवेशकों खरीद-बिक्री के आंकड़े
शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,419.85 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे.