ETV Bharat / business

रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावट से सेंसेक्स 215 अंक टूटा

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ अपने नरम रुख को कायम रखने की घोषणा के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 215 अंक टूट गया. सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा टूट गया.

सेंसेक्स 215 अंक टूटा
सेंसेक्स 215 अंक टूटा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:13 PM IST

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ अपने नरम रुख को कायम रखने की घोषणा के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 215 अंक टूट गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा एसबीआई के शेयरों में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.12 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 54,277.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.35 प्रतिशत टूटकर 16,238.20 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा टूट गया. अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी तथा बजाज ऑटो के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजार सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हुए. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी गिरावट की वजह से बाजार नीचे आ गए.

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहे. उच्चतम न्यायालय द्वारा रिलायंस-फ्यूचर समूह के सौदे को लेकर अमेजन के पक्ष में निर्णय से रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी गिरावट आई.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और द. कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. हालांकि, जापान के निक्की में लाभ रहा.

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई)

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ अपने नरम रुख को कायम रखने की घोषणा के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 215 अंक टूट गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी तथा एसबीआई के शेयरों में गिरावट से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 215.12 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 54,277.72 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 56.40 अंक या 0.35 प्रतिशत टूटकर 16,238.20 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा टूट गया. अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति, एनटीपीसी तथा बजाज ऑटो के शेयरों में लाभ दर्ज हुआ.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू बाजार सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हुए. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी गिरावट की वजह से बाजार नीचे आ गए.

उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजे उम्मीद के अनुरूप रहे. उच्चतम न्यायालय द्वारा रिलायंस-फ्यूचर समूह के सौदे को लेकर अमेजन के पक्ष में निर्णय से रिलायंस इंडस्ट्रीज में बड़ी गिरावट आई.

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और द. कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई. हालांकि, जापान के निक्की में लाभ रहा.

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.