ETV Bharat / business

तेल बाजार का सबसे बुरा वक्त, अप्रैल में मांग 2 करोड़ बैरल तक गिर सकती है: ओपेक - कोरोना वायरस

संगठन के अनुसार 2020 के लिये मांग में ऐतिहासिक कमी आने का अनुमान है. इसमें औसतन करीब 68 लाख बैरल प्रतिदिन कमी की आशंका है.

तेल बाजार का सबसे बुरा वक्त, अप्रैल में मांग 2 करोड़ बैरल तक गिर सकती है: ओपेक
तेल बाजार का सबसे बुरा वक्त, अप्रैल में मांग 2 करोड़ बैरल तक गिर सकती है: ओपेक
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 12:08 AM IST

पेरिस: तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी उपायों के चलते कच्चे तेल के लिये वैश्विक बाजर को अभूतपूर्व झटका लगा है और मांग बहुत कम हो गयी है.

ओपेक ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, "तेल बाजार फिलहाल ऐतिहासिक संकट से गुजर रहा है जो अप्रत्याशित, व्यापक और वैश्विक स्तर पर है."

संगठन के अनुसार 2020 के लिये मांग में ऐतिहासिक कमी आने का अनुमान है. इसमें औसतन करीब 68 लाख बैरल प्रतिदिन कमी की आशंका है.

रिपोर्ट में अप्रैल में मांग में 2 करोड़ बैरल प्रतिदिन की गिरावट का अनुमान जताया गया है जो अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है.

ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर लुढ़क कर 1.1 प्रतिशत रहने की आशका: एसबीआई रिपोर्ट

हालांकि यह अनुमान अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के बुधवार को जारी अनुमान से कम है. पेरिस स्थित संगठन के अनुसार अप्रैल में तेल की मांग में 2.9 करोड़ बैरल प्रतिदिन तथा 2020 में कुल मिलाकर औसतन 93 लाख बैरल प्रतिदिन कमी का अनुमान जताया था.

(पीटीआई-भाषा)

पेरिस: तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी उपायों के चलते कच्चे तेल के लिये वैश्विक बाजर को अभूतपूर्व झटका लगा है और मांग बहुत कम हो गयी है.

ओपेक ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, "तेल बाजार फिलहाल ऐतिहासिक संकट से गुजर रहा है जो अप्रत्याशित, व्यापक और वैश्विक स्तर पर है."

संगठन के अनुसार 2020 के लिये मांग में ऐतिहासिक कमी आने का अनुमान है. इसमें औसतन करीब 68 लाख बैरल प्रतिदिन कमी की आशंका है.

रिपोर्ट में अप्रैल में मांग में 2 करोड़ बैरल प्रतिदिन की गिरावट का अनुमान जताया गया है जो अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है.

ये भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर लुढ़क कर 1.1 प्रतिशत रहने की आशका: एसबीआई रिपोर्ट

हालांकि यह अनुमान अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के बुधवार को जारी अनुमान से कम है. पेरिस स्थित संगठन के अनुसार अप्रैल में तेल की मांग में 2.9 करोड़ बैरल प्रतिदिन तथा 2020 में कुल मिलाकर औसतन 93 लाख बैरल प्रतिदिन कमी का अनुमान जताया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.