नई दिल्ली: गैर-जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनियों का सामूहिक प्रीमियम अप्रैल में 14 प्रतिशत बढ़कर 15,866.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. अप्रैल 2018 में बीमा कंपनियों ने 13,880.32 करोड़ रुपये का संग्रह किया था.
कुल 34 गैर-जीवन बीमा कंपनियां हैं. इनमें से 25 साधारण बीमा कंपनियों का अप्रैल 2019 में कुल प्रीमियम 13.3 प्रतिशत बढ़कर 14,948.83 करोड़ रुपये रहा. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़ों के मुताबिक, निजी क्षेत्र की एकल स्वास्थ्य बीमा करने वाली सात कंपनियों का प्रीमियम 35.8 प्रतिशत बढ़कर 832.07 करोड़ रुपये रहा.
एक साल पहले के इसी महीने में प्रीमियम के रूप में 612.57 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. सार्वजनिक क्षेत्र की विशेष बीमा कारोबार करने वाली भारतीय कृषि बीमा कंपनी और ईसीजीसी लिमिटेड का बीमा प्रीमियम इस दौरान 14.5 प्रतिशत बढ़कर 85.27 करोड़ रुपये रहा. अप्रैल 2018 में यह आंकड़ा 74.50 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें: नई सरकार के लिये 100 दिवसीय एजेंडा: निवेशकों को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन पैकेज का प्रस्ताव