ETV Bharat / business

मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स 192 अंक उछला, 11628 पर ठहरा निफ्टी

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को आयोजित विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.

मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स 192 अंक उछला, 11628 पर ठहरा निफ्टी
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 12:10 PM IST

मुंबई: दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रविवार को 192 अंकों की बढ़त के साथ 39,250 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,628 पर ठहरा. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 16.54 फीसदी तक उछला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को आयोजित विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.

ये भी पढ़ें-दिवाली 2019: देवी लक्ष्मी से सीखें व्यापार में सफलता के मूलमंत्र

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा.

ये भी पढ़ें-

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (16.54 फीसदी), यस बैंक (4.99 फीसदी), एमएंडएम (2.26 फीसदी), वीईडीएल (2.18 फीसदी) और इन्फोसिस (1.79 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (0.78 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.64 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी),एचसीएलटेक (0.30 फीसदी) और पावरग्रिड (0.30 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के मिड-कैप सूचकांक 99.30 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 14,441.06 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 157.24 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 13,310.30 पर बंद हुआ.

हर साल दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिग के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है. एक घंटे के लिए आयोजित यह सत्र शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और 7.15 बजे तक चला.

मुंबई: दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रविवार को 192 अंकों की बढ़त के साथ 39,250 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,628 पर ठहरा. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 16.54 फीसदी तक उछला.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को आयोजित विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.

ये भी पढ़ें-दिवाली 2019: देवी लक्ष्मी से सीखें व्यापार में सफलता के मूलमंत्र

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा.

ये भी पढ़ें-

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (16.54 फीसदी), यस बैंक (4.99 फीसदी), एमएंडएम (2.26 फीसदी), वीईडीएल (2.18 फीसदी) और इन्फोसिस (1.79 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (0.78 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.64 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी),एचसीएलटेक (0.30 फीसदी) और पावरग्रिड (0.30 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के मिड-कैप सूचकांक 99.30 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 14,441.06 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 157.24 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 13,310.30 पर बंद हुआ.

हर साल दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिग के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है. एक घंटे के लिए आयोजित यह सत्र शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और 7.15 बजे तक चला.

Intro:Body:

मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स 192 अंक उछला, 11628 पर ठहरा निफ्टी 

मुंबई: दिवाली के अवसर पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान रविवार को 192 अंकों की बढ़त के साथ 39,250 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,628 पर ठहरा. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स का शेयर 16.54 फीसदी तक उछला. 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शाम को आयोजित विशेष सत्र के दौरान पिछले सत्र के मुकाबले 292.14 अंकों यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 39,2250.20 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले सेंसेक्स 339.31 अंकों की बढ़त के साथ 39,397.37 पर खुला और 39,402.23 तक उछला. एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,180.39 रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.10 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 11,628 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले निफ्टी 78.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,662.25 पर खुला और 11,672.40 तक उछला. इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,604.60 रहा.

ये भी पढ़ें- 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही जबकि आठ में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (16.54 फीसदी), यस बैंक (4.99 फीसदी), एमएंडएम (2.26 फीसदी), वीईडीएल (2.18 फीसदी) और इन्फोसिस (1.79 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में मारुति (0.78 फीसदी), भारतीएयरटेल (0.64 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी),एचसीएलटेक (0.30 फीसदी) और पावरग्रिड (0.30 फीसदी) शामिल रहे.

बीएसई के मिड-कैप सूचकांक 99.30 अंकों यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 14,441.06 पर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक 157.24 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 13,310.30 पर बंद हुआ.

हर साल दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिग के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाता है. एक घंटे के लिए आयोजित यह सत्र शाम 6.15 बजे शुरू हुआ और 7.15 बजे तक चला.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.