मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख से बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में शुक्रवार को कारोबार में गिरावट देखी गई.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स में 167.17 यानी 0.43% प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,822.57 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 58.80 अंक यानी 0.51% प्रतिशत गिरावट के साथ 11,512.40 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 39,003.13 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 39,107.37 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 38,782.60 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
इसी तरह निफ्टी 11,556.35 अंक पर खुला उसके बाद इसने अपना 11,593.60 उच्चतम स्तर छुआ साथ ही दिन का न्यूनतम 11,499.75 अंक इसका निम्नतम स्तर रहा.
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 396.22 अंक और निफ्टी 131 अंक बढ़कर बंद हुआ था. कारोबारियों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू होने से दुनिया भर के निवेशक चिंतित हैं, जिससे बाजारों में अधिक उतार-चढ़ाव देखा गया.
ये भी पढ़ें - लगातार दूसरे दिन बढ़े तेल के दाम, जानिए प्रमुख शहरों में कीमतें
अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग के हेंगसेंग, जापान के निक्की में शुरुआती कारोबार में गिरावट रही. अमेरिका का वॉल स्ट्रीट भी गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ.
कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश और विशेष शेयरों में तेजी ने गिरावट को रोकने की कोशिश की. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 737.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 339.28 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.