ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त - टोनी ब्लेयर

30-शेयर सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 177.55 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 39,141.39 पर कारोबार कर रहा था.

कमजोर शुरुआत के साथ खुले बाजार
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 10:18 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 12:22 PM IST

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई.

30-शेयर सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 177.55 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 39,141.39 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
सेंसेक्स

वहीं व्यापक एनएसई निफ्टी 48.55 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 11,636.90 अंक पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
निफ्टी

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 557.50 करोड़ रुपये की निकासी की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 985.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी इत्यादि के शेयर में 2.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
बीएसई के 30 शेयर

वहीं एचसीएल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और रिलायंस में दो प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी. कारोबारियों के अनुसार ब्रिटेन में ब्रेक्जिट विधेयक पारित होने लेकिन उसकी समयसीमा संबंधी प्रस्ताव के खारिज होने के बाद बने वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट समझौते पर मंगलवार को उस समय "अल्पविराम" लगा दिया जब सांसदों ने उनके बेक्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दिया लेकिन इससे जुड़े उस अहम प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ के बाहर होने की बात की गई थी.

इसके अलावा शंघाई, हांगकांग, सिओल और टोक्यो जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट के रुख के साथ कारोबार हुआ.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटकर 70.98 पर चल रहा है. इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.52 प्रतिशत गिरकर 59.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल के भाव में भी सुस्ती जारी

मुंबई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत मिले-जुले रुख के साथ हुई.

30-शेयर सूचकांक शुरुआती कारोबार के दौरान 177.55 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 39,141.39 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
सेंसेक्स

वहीं व्यापक एनएसई निफ्टी 48.55 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 11,636.90 अंक पर आ गया.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
निफ्टी

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 557.50 करोड़ रुपये की निकासी की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 985.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी इत्यादि के शेयर में 2.50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.

शुरुआती कारोबार में चमके शेयर बाजार, सेंसेक्स में 177 अंकों की बढ़त
बीएसई के 30 शेयर

वहीं एचसीएल, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और रिलायंस में दो प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी. कारोबारियों के अनुसार ब्रिटेन में ब्रेक्जिट विधेयक पारित होने लेकिन उसकी समयसीमा संबंधी प्रस्ताव के खारिज होने के बाद बने वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्जिट समझौते पर मंगलवार को उस समय "अल्पविराम" लगा दिया जब सांसदों ने उनके बेक्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दिया लेकिन इससे जुड़े उस अहम प्रस्ताव को खारिज कर दिया जिसमें 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ के बाहर होने की बात की गई थी.

इसके अलावा शंघाई, हांगकांग, सिओल और टोक्यो जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट के रुख के साथ कारोबार हुआ.

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे टूटकर 70.98 पर चल रहा है. इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.52 प्रतिशत गिरकर 59.39 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल के भाव में भी सुस्ती जारी

Intro:Body:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के चर्चित सदस्यों के साथ बैठक की. मोदी ने काउंसिल के सदस्यों को 2024-25 तक भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी.

काउंसिल के सदस्यों में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और एक अन्य पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंगर और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा शामिल हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, "जेपी मॉर्गन इंटरनेशनल काउंसिल के सदस्यों के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई. इनमें शीर्ष नीति निर्माता, विचारक, राजनीतिज्ञ और राजनीति विशारद, उद्योग जगत के दिग्गज, नवोन्मेषक शामिल हैं. बैठक में भारत को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई."

मोदी ने कहा कि उनकी किसिंगर, ब्लेयर और राइस के साथ शानदार बातचीत हुई। बैठक में व्यापक वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ब्लेयर के साथ अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने अपने देश में काफी योगदान दिया है और वह व्यापक वैश्विक मुद्दों पर विचार रखते हैं.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Oct 23, 2019, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.