नई दिल्ली: नये वित्त वर्ष के पहले निवेशकों को 3,20,633.05 करोड़ रुपये की चपत लगी. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर देखा गया.
बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 1,203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत लुढ़क कर 28,265.31 अंक पर बंद हुआ.
इसके साथ बीसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,20,633.05 करोड़ रुपये घटकर 1,10,28,123.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: मार्च में जीएसटी संग्रह घटकर 97,597 करोड़ रुपये पर
इससे पहले, वित्त वर्ष 2019-20 के अंतिम दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज की गयी थी.
(पीटीआई-भाषा)