नई दिल्ली : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शनिवार को कहा कि उसने ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में फोनी चक्रवात से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए एक आपातकालीन टीम तैनात की है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि 'हुंडई राहत कार्यबल' फोनी चक्रवात से प्रभावित वाहन मालिकों के लिए सेवाओं को बढ़ाएगा.
एचएमआईएल ने कहा है, "हुंडई ने फोनी चक्रवात से प्रभावित ग्राहकों की मदद के लिए 26 फ्लैटबेड ट्रक और 21 टोविंग ट्रक के साथ आपाताकालीन सेवा से जुड़ी एक विशेष टीम तैनात की है."
हुंडई ने अपनी सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निशुल्क नंबर 0124-4343937 को भी चालू कर दिया है. इसके अलावा चक्रवात से प्रभावित वाहनों की मरम्मत के लिए जरूरी कल-पुर्जों पर विशेष छूट भी दी जा रही है.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चक्रवाती तूफान फोनी ने ओडिशा में भारी तबाही मचाई और कम-से-कम 12 लोगों की जान चली गयी.
ये भी पढ़ें : भारत में 2019 में सोने की मांग 750-850 टन रहने का अनुमान: डब्ल्यूजीस…