ETV Bharat / business

HDFC बैंक आईटी के काम के लिए 500 लोगों को देगा जॉब

बैंक ने एक बयान में कहा कि वह भविष्य में नए डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को पेश करने और अपने आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए एक 'डिजिटल इकाई' और एक 'उद्यम इकाई' स्थापित कर रहा है.

HDFC
HDFC
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 8:16 AM IST

मुंबई : निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह अगले दो साल में आईटी (IT) बुनियादी ढांचा में सुधार के लिये विशेष परियोजना के तहत 500 लोगों को नियुक्त करेगा.

बैंक ने एक बयान में कहा कि वह भविष्य में नए डिजिटल उत्पादों (new digital products) और सेवाओं को पेश करने और अपने आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए एक 'डिजिटल इकाई' और एक 'उद्यम इकाई' स्थापित कर रहा है.

ये इकाइयां बैंक को चलाने और समय के अनुसार, उसमें बदलाव लाने को लेकर प्रौद्योगिकी रूपांतरण का हिस्सा है.

पढ़ें- IDBI बैंक रणनीतिक बिक्री: सरकार ने मर्चेंट बैंकर, विधि फर्मो से बोलियां आमंत्रित की

बैंक ने कहा कि वह अगले दो साल में विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले 500 लोगों को नियुक्त करेगा. इसमें आंकड़ा विश्लेषण, कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग, डिजाइन, क्लाउड आदि क्षेत्र शामिल हैं.

बैंक के कर्मचारियों की संख्या मार्च की स्थिति के अनुसार, 1.2 लाख है और उसे पिछले कुछ साल से तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. साथ ही रिजर्व बैंक ने बैंक पर नये क्रेडिट कार्ड या नये डिजिटल उत्पाद पेश करने पर पाबंदी लगायी हुई है.

(भाषा)

मुंबई : निजी क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने मंगलवार को कहा कि वह अगले दो साल में आईटी (IT) बुनियादी ढांचा में सुधार के लिये विशेष परियोजना के तहत 500 लोगों को नियुक्त करेगा.

बैंक ने एक बयान में कहा कि वह भविष्य में नए डिजिटल उत्पादों (new digital products) और सेवाओं को पेश करने और अपने आईटी (सूचना प्रौद्योगिकी) बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए एक 'डिजिटल इकाई' और एक 'उद्यम इकाई' स्थापित कर रहा है.

ये इकाइयां बैंक को चलाने और समय के अनुसार, उसमें बदलाव लाने को लेकर प्रौद्योगिकी रूपांतरण का हिस्सा है.

पढ़ें- IDBI बैंक रणनीतिक बिक्री: सरकार ने मर्चेंट बैंकर, विधि फर्मो से बोलियां आमंत्रित की

बैंक ने कहा कि वह अगले दो साल में विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में अनुभव रखने वाले 500 लोगों को नियुक्त करेगा. इसमें आंकड़ा विश्लेषण, कृत्रिम मेधा, मशीन लर्निंग, डिजाइन, क्लाउड आदि क्षेत्र शामिल हैं.

बैंक के कर्मचारियों की संख्या मार्च की स्थिति के अनुसार, 1.2 लाख है और उसे पिछले कुछ साल से तकनीकी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. साथ ही रिजर्व बैंक ने बैंक पर नये क्रेडिट कार्ड या नये डिजिटल उत्पाद पेश करने पर पाबंदी लगायी हुई है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.