ETV Bharat / business

सोने में 905 रुपये और चांदी में 3,347 रुपये का उछाल - सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोना नयी ऊंचाईयों पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 905 रुपये का उछाल आया."

सोने में 905 रुपये और चांदी में 3,347 रुपये का उछाल
सोने में 905 रुपये और चांदी में 3,347 रुपये का उछाल
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 905 रुपये के उछाल के साथ 52,960 रूपये प्रति 10 ग्राम के नयी ऊंचाई को छू गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की भी जबर्दस्त मांग थी. इसका भाव 3,347 रुपये उछल कर 65,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को भाव 62,323 रुपये प्रति किलो था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोना नयी ऊंचाईयों पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 905 रुपये का उछाल आया."

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव तेजी के साथ 24 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

ये भी पढ़ें: बेहतर भारत के निर्माण के लिये उद्योग को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पर खर्च करना चाहिए: ठाकुर

पटेल ने कहा कि आर्थिक सुधार की सुस्त गति को लेकर चिंताओं के कारण सोने तेजी आई. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ा दी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, डालर की कमजोरी और कोविड19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए और अधिक प्रोत्सहन पैकज घोषित किए जाने की उम्मीद में सोने में तेजी का दौर बना हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 905 रुपये के उछाल के साथ 52,960 रूपये प्रति 10 ग्राम के नयी ऊंचाई को छू गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 52,055 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी की भी जबर्दस्त मांग थी. इसका भाव 3,347 रुपये उछल कर 65,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को भाव 62,323 रुपये प्रति किलो था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोना नयी ऊंचाईयों पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय कीमतों में सुधार आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 905 रुपये का उछाल आया."

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,935 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव तेजी के साथ 24 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

ये भी पढ़ें: बेहतर भारत के निर्माण के लिये उद्योग को कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पर खर्च करना चाहिए: ठाकुर

पटेल ने कहा कि आर्थिक सुधार की सुस्त गति को लेकर चिंताओं के कारण सोने तेजी आई. उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के कारण निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के विकल्प सर्राफा में लिवाली बढ़ा दी.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस) नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव, डालर की कमजोरी और कोविड19 महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्थाओं को उबारने के लिए और अधिक प्रोत्सहन पैकज घोषित किए जाने की उम्मीद में सोने में तेजी का दौर बना हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.