नई दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 557 रुपये की गिरावट के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,606 रुपये की गिरावट के साथ 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूत होने के बीच इसमें 557 रुपये की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बाढ़ के कारण बर्बाद हुई खेती, किसानों को हुआ भारी नुकसान
कमजोर शेयर बाजार के बीच मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 74.33 रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा.
अंतरराष्ट्रटीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित था.
(पीटीआई-भाषा)