नई दिल्ली : स्मार्ट वेयरेबल्स निर्माता गार्मिन ने गुरुवार को अपने 'वीवोस्मार्ट' एक्टिविटी ट्रैकर सीरीज के तहत नया मॉडल 'वीवोस्मार्ट 4' लांच किया, जो फिटनेस के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस डिवाइस की कीमत भारत में 12,990 रुपये रखी गई है.
इस स्मार्ट फिटनेस ट्रैकर में उन्नत स्लीप मॉनिटरिंग प्रणाली है, जो रैपिड आई मूवमेंट (आरईएम) मॉनिटर फीचर पर आधारित है. इसका कलाई-आधारित पल्स ओएक्स रक्त में ऑक्सीजन के स्तर को मापता है.
गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने कहा कि 'वीवोस्मार्ट 4' को रात में पहनना आरामदायक है और पल्स ओएक्स ग्राहक को उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए जरूरी जानकारियां मुहैया कराता है. लोग अब अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं और हमें भरोसा है कि 'वीवोस्मार्ट 4' उनका आदर्श भागीदार साबित होगा.
'वीवोस्मार्ट 4' के अन्य फीचर्स में हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, आल-डे स्ट्रेस ट्रैकिंग, रिलेक्सेसन और ब्रीथिंग टाइमर के साथ ही बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर शामिल है.
यह ट्रैक गार्मिन के बेंगलुरू स्थित ब्रांड स्टोर और देश भर के हेलियोस वॉच स्टोर्स पर पांच रंगों में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें : रेडमी Y3 आज होगा भारत में लान्च, रेडमी 7 भी हो सकता है लान्च