नई दिल्ली : कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के बीच अप्रैल 2021 में 57.22 लाख घरेलू यात्रियों ने घरेलू एयरलाइंस से यात्रा की. हालांकि मार्च में यात्रा करने वाले 78.22 लाख की तुलना में 26.8 फीसद की गिरावट आई है. यह जानकारी नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार को दी.
डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक निजी एयरलाइन स्पाइसजेट ने अप्रैल में 70.8 फीसद यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया. वहीं एयरएशिया से 64.0 फीसद, इंडिगो से 58.7 फीसद और एयर इंडिया से 54.6 फीसद यात्रियों ने सफर किया. विमानन नियामक ने अपनी अप्रैल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2021में पिछले महीने की तुलना में हवाई यात्रा करने वालों लोगों ने कम रुचि दिखाई.
पढ़ें - 'जानलेवा' साबित हो रहे हैं काम के लंबे घंटे: WHO
डीजीसीए के मुताबिक घरेलू एयरलाइंस ने फरवरी में 78.27 लाख यात्रियों को उनके मुकाम तक पहुंचाया. इनमें सभी एयरलाइनों में इंडिगो की बाजार में हिस्सेदारी सबसे अधिक थी. क्योंकि इस साल जनवरी से अप्रैल तक 54 फीसद यात्रियों ने उससे यात्रा की. इसके बाद स्पाइसजेट में 12.6 फीसद और एयर इंडिया की 11.4 फीसद हिस्सेदारी थी.
हालांकि देश में कोविड -19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण डीजीसीए ने पिछले महीने घरेलू उड़ान पर अधिकतम किराया 31 मई तक के लिए तय कर दिया था.