मुंबई : कोरोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या और इससे आर्थिक पुनरूद्धार को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजार में सोमवार को जोरदार गिरावट आयी. बीएसई सेंसेक्स 871 अंक लुढ़क गया वहीं एनएसई निफ्टी में 229 अंक से अधिक की गिरावट आ गई.
वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 870.51 अंक यानी 1.74 अंक टूटकर 49,159.32 पर बंद हुआ.
इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,637.80 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट बजाज फाइनेंस में रही. इसमें करीब 6 प्रतिशत की गिरावट आयी. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो तथा आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही.
दूसरी तरफ जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें एचसीएल टेक, टीसीएस और इन्फोसिस शामिल हैं.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'देश में कोविड-19 के मामले अनुमान के मुकाबले तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे आर्थिक पुनरूद्धार की गति प्रभावित होने का अंदेशा है. इसके कारण बाजार में आज बड़ी बिकवाली देखी गयी. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कंपनियों की आय में गिरावट की आशंका के मद्देनजर शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने भी चिंता को बढ़ाया है.'
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 1,449 अंक टूटा, निवेशकों की पूंजी 4.54 लाख करोड़ रुपये घटी
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का निर्णय और चौथी तिमाही के कंपनियों के परिणाम बाजार की दिशा को तय करेंगे.
एमपीसी नई मौद्रिक नीति की घोषणा सात अप्रैल को करेगी.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुए. चीन में शंघाई, हांगकांग और आस्ट्रेलिया के बाजार अवकाश के कारण बंद रहे.
यूरोप के शेयर बाजार भी सोमवार को बंद रहे.
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 2.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.