ETV Bharat / business

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में दूसरी बड़ी गिरावट, 2,713 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे - Bloodbath in D-street

कोरोना वायरस ने भारत में कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 का असर शेयर मार्केट पर पड़ा है. शेयर बाजार पर सोमवार यानि आज इसका प्रभाव दिखाई दिया. सेंसेक्स 2,713.41 अंक टूटकर 31,390.07 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं, निफ्टी भी 756.10 अंकों की गिरावट के साथ 9199.10 पर बंद हुआ. बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में पिछले सप्ताह की उथल-पुथल जारी रही.

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 9,200 के नीचे
द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 9,200 के नीचे
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:54 PM IST

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 2,713 अंक का गोता लगा गया. कोरोना वायरस माहामारी की चिंता में एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार में भी गिरावट रही. बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है.

दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किये जाने की मांग के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शाम 4 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है.

मार्केट ट्रैकर
मार्केट ट्रैकर

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ.

गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे. इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ. उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा.

बाजार में गिरावट के कारण

कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के अचानक से संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने से बाजार में और उतार-चढ़ाव आया.कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है. बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जतायी है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कई प्रकार की पाबंदी से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रविवार को अचानक से नीतिगत दर में कटौती के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी के साथ घरेलू बाजार शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले.

वहीं, इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,325.04 अंक यानी 4.04 प्रतिशत और निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 फीसदी की बढ़त में रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दिवस के निचले स्तर से 5,380 अंक की तेजी दर्ज की थी.

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 9,200 के नीचे
सेंसेक्स के 30 शेयर

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई 3.40 प्रतिशत, हांगकांग 4.03 प्रतिशत, सोल 3.19 प्रतिशत तथा टोक्यो 2.46 प्रतिशत नीचे आये.यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 7.53 प्रतिशत टूटकर 31.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

कोरोना का कहर जारी

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में अब तक 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,62,000 संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच गयी है.

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में दूसरी बड़ी गिरावट, 2,713 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे
सेंसेक्स टॉप 10 गिरावट

सोना 41 हजार के करीब और चांदी 41 हजार के नीचे

वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में सुधार और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच सोमवार को मूल्यवान धातु का भाव 455 रुपये उछलकर 41,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में सोना 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत 1,283 रुपये की गिरावट के साथ 40,304 रुपये किलो पर आ गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 41,587 रुपये किलो थी.

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को लगी 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता के बीच तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. यह दूसरा मौका है जब अंकों के आधार पर सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आयी है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,62,290.23 करोड़ रुपये घटकर 1,21,63,952.59 करोड़ रुपये पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- देश की थोक महंगाई फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी हुई

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 2,713 अंक का गोता लगा गया. कोरोना वायरस माहामारी की चिंता में एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट के साथ घरेलू बाजार में भी गिरावट रही. बाजार में इस बात की अटकलें हैं कि आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले नीतिगत दर में कटौती कर सकता है.

दुनिया के अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दर में कटौती के बाद यहां भी रेपो दर में कमी किये जाने की मांग के बीच रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शाम 4 बजे संवाददाता सम्मेलन बुलाया है.

मार्केट ट्रैकर
मार्केट ट्रैकर

कारोबार की समाप्ति पर तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर बंद हुआ.

गिरावट वाले शेयर

सेंसेक्स में शामिल सभी शेयर नुकसान में रहे. इंडसइंड में सर्वाधिक नुकसान हुआ. उसके बाद क्रमश: टाटा स्टील, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और आईटीसी का स्थान रहा.

बाजार में गिरावट के कारण

कारोबारियों के अनुसार आरबीआई के अचानक से संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने से बाजार में और उतार-चढ़ाव आया.कई विश्लेषक पिछले सप्ताह से कह रहे हैं कि आरबीआई के पास जून तक रेपो दर में 0.65 प्रतिशत तक कटौती की गुंजाइश है. बार्कलेज और बोफा जैसी कंपनियों ने भी तीन अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले कटौती की संभावना जतायी है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर कई प्रकार की पाबंदी से वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका में वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही.

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर के इक्विटी प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रविवार को अचानक से नीतिगत दर में कटौती के बाद एशिया के अन्य बाजारों में नरमी के साथ घरेलू बाजार शुरूआती कारोबार में गिरावट के साथ खुले.

वहीं, इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 1,325.04 अंक यानी 4.04 प्रतिशत और निफ्टी 365.05 अंक यानी 3.81 फीसदी की बढ़त में रहा था. शुक्रवार को सेंसेक्स ने दिवस के निचले स्तर से 5,380 अंक की तेजी दर्ज की थी.

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 9,200 के नीचे
सेंसेक्स के 30 शेयर

विदेशी बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई 3.40 प्रतिशत, हांगकांग 4.03 प्रतिशत, सोल 3.19 प्रतिशत तथा टोक्यो 2.46 प्रतिशत नीचे आये.यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी शुरूआती कारोबार में 8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी.इस बीच, ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 7.53 प्रतिशत टूटकर 31.30 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

कोरोना का कहर जारी

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के विभिन्न देशों में अब तक 6,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,62,000 संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सोमवार को इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 110 पहुंच गयी है.

द 'लाल' स्ट्रीट: सेंसेक्स में दूसरी बड़ी गिरावट, 2,713 अंक लुढ़का, निफ्टी 9,200 अंक से नीचे
सेंसेक्स टॉप 10 गिरावट

सोना 41 हजार के करीब और चांदी 41 हजार के नीचे

वैश्विक बाजारों में सोने के भाव में सुधार और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच सोमवार को मूल्यवान धातु का भाव 455 रुपये उछलकर 41,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में सोना 41,155 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी की कीमत 1,283 रुपये की गिरावट के साथ 40,304 रुपये किलो पर आ गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 41,587 रुपये किलो थी.

शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को लगी 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत

शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के कारण निवेशकों को 7.62 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. कोरोना वायरस को लेकर जारी चिंता के बीच तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. यह दूसरा मौका है जब अंकों के आधार पर सेंसेक्स में इतनी बड़ी गिरावट आयी है. बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,62,290.23 करोड़ रुपये घटकर 1,21,63,952.59 करोड़ रुपये पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- देश की थोक महंगाई फरवरी में घटकर 2.26 फीसदी हुई

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.