मुंबई : भुगतान ऐप अमेजन पे इंडिया ने बुधवार को निवेश मंच कुवेरा.इन के साथ गठजोड़ की घोषणा की. बयान में कहा गया है कि इससे उसके ग्राहक म्यूचल फंड और मियादी जमाओं (एफडी) में निवेश कर सकेंगे.
गूगल पे ने अपने ग्राहकों को जमा की बुकिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से करार किया था. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि अमेजन पे के ग्राहकों की जमाओं को किन बैंकों में जमा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-भारत में संगठनों ने 2022 में 9.4 प्रतिशत वेतन वृद्धि की योजना बनाई : एओएन सर्वेक्षण
उल्लेखनीय है कि गूगल पे की इसी तरह घोषणा के बाद ऐसी खबरें आई हैं कि बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी तथा बैंक के बीच करार पर रिजर्व बैंक की निगाह है क्योंकि इसका प्रभाव व्यापक वित्तीय परिदृश्य पर पड़ सकता है.
(पीटीआई-भाषा)