वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले साल आर्थिक वृद्धि की रफ्तार पिछले 13 वर्ष में सर्वाधिक रही. कर कटौती और राजकोषीय प्रोत्साहन के दम पर यह तेज वृद्धि देखने को मिली है.
वाणिज्य विभाग की एक रपट के मुताबिक देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 2018 के आखिर में सुस्ती की तरफ बढ़ने लगी थी, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि तेजी कमजोर पड़ने लगी है.
ये भी पढ़ें-आयुष्मान भारत योजना के 150 दिन में 13.5 लाख लोगों के इलाज में 1,800 करोड़ रुपये खर्च: इंदु भूषण
रपट में कहा गया है कि 2018 में अमेरिका का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2.9 प्रतिशत की दर से बढ़ा. इससे पहले के साल में देश की जीडीपी 2.2 प्रतिशत पर रही थी.
(एएफपी)